UP Assembly Election 2022: उन्नाव में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बीएसपी और बीजेपी नेताओं को नोटिस भेजा गया है. दोनों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप है. दोनों मामलों की जांच के बाद नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोटिस का जवाब आने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.


जिला निर्वाचन टीम ने लिया संज्ञान
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना बीजेपी और बीएसपी के नेताओं को भारी पड़ा है. खुद को बीएसपी का प्रत्याशी बताने वाले देवेंद्र सिंह द्वारा बिना अनुमति भीड़ जुटाने और जुलूस निकालने का जिला निर्वाचन टीम ने संज्ञान लिया है. बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता लिखा के कम्बल वितरण के मामले का संज्ञान भी जिला निर्वाचन टीम ने लिया है. दोनों मामलों की जांच जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को दी है जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों मामलों की जांच करवाई है.


दोनों नेताओं को भेजा गया नोटिस
जांच के बाद दोनों नेताओं को जिला निर्वाचन की टीम के द्वारा नोटिस भेजा गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया की जिले में आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से लागू करने के लिए जिला स्तर पर, विधानसभा स्तर पर पूरी टीमें लगा दी गई हैं. दो मामले संज्ञान में आए हैं. तत्काल वहां संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जांच करवाई गई है और जो भी पक्ष हैं उनको नोटिस जारी किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोटिस का जवाब आने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह लागू कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: नियम-कानून से बेपरवाह विधायक का वीडियो वायरल, अब पुलिस करेगी कार्रवाई


UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन ने दो और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट?