Unnao Nurse Death Case: उन्नाव में शनिवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में नर्स सुसाइड (Nurse Suicide) मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाई है. डीएम रवींद्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी ने उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में एक गांव के रहने वाली मृतका के परिजनों से मुलाकात की. डीएम-एसपी ने सीएम योगी की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपये का चेक भी पीड़ित परिवार को सौंपा. डीएम ने ये सहायता राशि मृतका की मां को दी है.
अस्पताल की दीवार से लटकता मिला था शव
ये मामला बीते शुक्रवार का है जब बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में नौकरी ज्वाइन करने वाली नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला था. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई की गई. वहीं एडिशनल एसपी ने अपने बयान में ये भी बताया है की पीएम रिपोर्ट में रेप की बात सामने नहीं आई है. मृतक नर्स का जिस तरह से शव लटकता हुआ मिला था उसके बाद मौत को लेकर कई तरह से सवाल उठाए जा रहे थे.
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और परिवार का आर्थिक स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने के निर्देश दिए. जिसके बाद डीएम रवींद्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने यहां के आसीवन थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले मृतका के परिजनों से मुलाकात की और सीएम योगी की तरफ से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. डीएम ने मृतका के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की. डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है इसको देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ये सहायता राशि प्रदान की गई है. इसके साथ ही उन्होंने घटना पर भी दुख जताया.
ये भी पढ़ें-