UP News: उन्नाव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया की संपत्ति कुर्क, डुगडुगी बजाकर कराई मुनादी
Unnao News: उन्नाव में डीएम के आदेश पर भू-माफिया के अभियुक्त की लगभग एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार हजार सम्पत्ति की कुर्क की गई है. बता दें गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त की संपत्ति कुर्क की गई है.
Unnao Crime News: उन्नाव (Unnao) में डीएम ने भू-माफिया के अभियुक्त पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है. डीएम के आदेश पर भू-माफिया के अभियुक्त की एक अरब ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है. उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ सिटी और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई. यही नहीं भू-माफिया की संपत्ति कुर्क कर उसकी खरीद फरोख्त पर भी रोक लगाई गई है. वहीं डीएम की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है. गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ पुलिस चौकी इलाके के अखलॉक नगर के रहने वाले गैंगस्टर और भू-माफिया के खिलाफ रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर कटरी पीपर खेड़ा के कई स्थानों पर उसकी लगभग एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार हजार सम्पत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई.
ये भू-माफिया बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर करता था. अभियुक्त नसीम अहमद पर कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं. इसमें दो मुकदमे जान से मारने की धमकी और अन्य मुकदमे फर्जी तरह से दस्तावेजों को तैयार कर जमीनों के खरीद-फरोख्त के हैं. इसके साथ ही साल 2022 में उस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हुई. इसके बाद छह महीने के लिए जिला बदर किया गया. डीएम के निर्देश पर तहसीलदार प्रशासन सदर, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, गंगाघाट इंस्पेक्टर राज कुमार, चौकी इंचार्ज जाजमऊ अजय शर्मा ने पुलिस बल के साथ हाईवे स्थित अखलाक नगर में उसकी जमीन की कुर्की की कार्रवाई शुरू की. अभियुक्त की आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई.
एक अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
इसकी कीमत लगभग एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार हजार की आंकी गई है. बता दें गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त की संपत्ति कुर्क की गई है. वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी असुतोष कुमार ने बताया कि आज उन्नाव पुलिस द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में उन्नाव जनपद के सबसे बड़े भू-माफिया नसीम अहमद की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है. इससे पहले भी इस भू-माफिया की 90 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. आगे भी इसकी संपत्ति आपराधिक प्रत्ययों से अर्जित की गई है, उनको भी जब्त किया जाएगा.