Unnao News: उन्नाव में पैसे मांगने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, एक शख्स की मौत
Unnao Crime News: यूपी के उन्नाव जिले के गोताखोर मोहल्ले में दो समुदायों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
![Unnao News: उन्नाव में पैसे मांगने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, एक शख्स की मौत Unnao one person killed in clash between two communities over religious program chanda ann Unnao News: उन्नाव में पैसे मांगने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, एक शख्स की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/14/b23eb5efa785f2126f77ba57b7b911bb1705239127078432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao News: उन्नाव में दो समुदायों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक पक्ष के व्यक्ति ने पैसे की मांग की थी जिस पर विवाद हुआ और एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी काले खां और उसके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में दो समुदायों में मारपीट हुई थी. घटना में घायल शख्स का इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि आज थाना गंगाघाट के चंपापूर्वा मोहल्ला में दो समुदाय के बीच मारपीट की घटना घटित हुई. जिसमें एक परिवार के पक्ष द्वारा सूचना दी गई कि दूसरे पक्ष के काले नाम के व्यक्ति द्वारा उनके परिवार के व्यक्तियों से पैसे की मांग की गई थी. सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है. विनोद कश्यप नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गई. कई जगह धार्मिक कारणों से मारपीट की घटना बताई जा रही है. प्रथम सूचना रिपोर्ट में वादिनी की तरफ से ऐसे किसी भी प्रकार के तथ्य की बात नहीं कही गई है. पुलिस ने काले खां और उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना से आक्रोशित मृतक के पारिवारिक जनों ने गंगा पुल पर जाम लगा दिया. जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
परिजनों ने लगाए ये आरोप
वहीं, मृतक व्यक्ति के भाई ने आरोप लगाया कि हम लोग एक धार्मिक कार्यक्रम कराने के लिए चंदा एकत्र कर रहे थे. इस दौरान दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाला एक व्यक्ति काले खां और उसके समर्थक बौखला गए और मारपीट करने लगे. जिसमें मेरे भाई की मौत हो गई. पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में कहीं भी धार्मिक नारा लगाने और चंदा लेने के विरोध में घटना होने का जिक्र नहीं किया गया है.
मृतक की पत्नी प्रीति कश्यप ने बताया कि मेरे देवर को काले खां और उसके समर्थक जबरदस्ती उठा ले गए थे, जब मेरे पति विनोद कश्यप भी मौके पर पहुंचे तो दोनों को ईट, पत्थर से बुरी तरह से मारा पीटा गया. घटना की जानकारी पर जो भी घायलों को बचाने जा रहे थे तो हम सभी पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)