Unnao Loot: तमंचे के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप से की लूट, 2.5 लाख रुपये लेकर हुए फरार
Unnao News: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के भल्ला फार्म के पास संचालित एक पेट्रोल पंप पर रात करीब 1.30 बजे बिना नंबर की बाइक सवार तीन युवक पहुंचे. जो कि गमछे से चेहरा बंद किए हुए थे.
Unnao Petrol Pump Loot: उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर देर रात नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से 2.5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप के सेल्समैन से बाइक सवार 3 बदमाशों ने तमंचे के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. सेल्समैन का आरोप है कि बदमाश लूट के बाद 2 राउंड हवाई फायरिंग कर फरार हो गए. इस मामले को लेकर एएसपी शशिशेखर सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की. एएसपी ने ने सर्विलांस व एसओजी (SOG) को खुलासे में लगाया है. वहीं सेल्समैन से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. सर्विलांस टीम मोबाइल नंबर ट्रेस कर लुटेरों तक पहुंचने का काम कर रही है.
बता दें कि लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के भल्ला फार्म के पास संचालित एक पेट्रोल पंप पर रात करीब 1.30 बजे बिना नंबर की बाइक सवार तीन युवक पहुंचे. जो कि गमछे से चेहरा बंद किए हुए थे और हाथ में तमंचा लिए हुए थे. सेल्समैन सरवन का आरोप है कि बदमाश डीजल बिक्री का पैसों वाला बैग छीनने लगे और पिटाई शुरू कर दी. सरवन के मुताबिक पैसा देने से इनकार पर दूर खड़े एक बदमाश ने दो राउंड फायर कर सरवन का पैसा छीन लिया.
वहीं हवाई फायरिंग से पेट्रोल पंप कर्मचारी रवि व संजय छिप गए. सरवन ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक को दी. हाईवे पर गन के बल पर हुई 2.5 लाख की लूट से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद सोहरामऊ थाना पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं. एडिश्नल एसपी शशिशेखर सिंह ने पेट्रोल पंप पहुंचकर जांच पड़ताल की. सेल्समैन सरवन पुलिस की हिरासत में है. एएसपी (ASP) ने सर्विलांस व SOG को खुलासे में लगाया है. इसके साथ ही ASP शशिशेखर सिंह ने बताया कि लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, कठोर कार्रवाई की जाएगी.