Unnao Rape Case: नौटंकी देखने गई नाबालिग लड़की से छह महीने पहले रेप, गर्भवती होने पर परिजनों के उड़े होश
Unnao Crime News: बेटी भी परिजनों के साथ नौटंकी देखने गई थी. रात को लघुशंका के लिए गई बेटी को युवक ने पकड़ लिया. बेटी को दबोचने के बाद युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया

UP Rape Case: उन्नाव से हैरान करनेवाला सामने आया है. किशोरी के गर्भवती होने पर रेप का खुलासा हुआ. घटना निबई चौकी के एक गांव की है. नौटंकी देखने गई किशोरी से छह महीने पहले रेप हुआ था. पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को नहीं बताया. गर्भवती होने पर किशोरी से पूछताछ की गई. रेप की जानकारी होने पर पिता ने पुलिस से शिकायत की. पिता की तहरीर पर पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया. पिता ने बताया कि नाबालिग बेटी 13 मार्च 2023 को गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के पास नौटंकी देखने का कार्यक्रम था.
नौटंकी देखने गई नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी
बेटी भी परिजनों के साथ नौटंकी देखने गई थी. रात को लघुशंका के लिए गई बेटी को युवक ने पकड़ लिया. बेटी को दबोचने के बाद युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी. जान मारने की धमकी से डरी बेटी ने घर में किसी को नहीं बताया. दरिंदगी को बेटी महीनों छिपाए रही. तीन दिन पहले स्कूल पढ़ने गई बेटी को चक्कर आया. चक्कर की शिकायत पर डॉक्टर को दिखाया गया. डॉक्टर ने बेटी के छह माह की गर्भवती होने का खुलासा कर दिया.
गर्भवती होने पर छह माह बाद घटना का खुलासा
जानकारी होने पर पिता ने थाने में तहरीर दी. बीघापुर कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर में गांव के युवक उमेश को नामजद किया गया है. आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. उन्होंने कहा कि कलमबंद बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. रेप के आरोपी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

