Unnao News: प्रेमिका से शादी के लिए की अपहरण की प्लानिंग, प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा
Unnao Crime News: एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि 27 जून की सुबह आकमपुर गांव निवासी सोहन लाल लोधी अपनी दुकान से गायब हो गया था. खून देखकर परिजनों ने हत्या कर शव गायब करने की आशंका जताई थी.

UP Crime News: उन्नाव (Unnao) पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गुजरात के अहमदाबाद से बरामद कर लिया है. प्रेमिका के साथ 11 दिनों से प्रेमी फरार चल रहा था. पुलिस को सर्विलांस की मदद से सफलता मिली. प्रेमिका से शादी करने के लिए प्रेमी ने फर्जी अपहरण और हत्या की स्क्रिप्ट तैयार की थी. पुलिस ने प्रेमी की साजिश का भंडाफोड़ कर दिया. अपहरण और साजिश का मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रेमी को जेल भेजा गया है. नाबालिग प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में रखा है. एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि 27 जून की सुबह आकमपुर गांव निवासी सोहन लाल लोधी अपनी दुकान से गायब हो गया था.
प्रेमिका से शादी के लिए तैयार की थी फर्जी स्क्रिप्ट
दुकान के आसपास खून देखकर परिजनों ने हत्या कर शव गायब करने की आशंका जताई थी. उन्होंने क्षत्रिय बिरादरी के तीन लोगों और दो अज्ञात को नामजद किया था. आरोपियों ने भी युवक और पिता को नामित कर नाबालिग बेटी के गायब करने की तहरीर दी थी. दोनों पक्षों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति हो गई और मामला बवाल तक पहुंच गया था. परिजनों का आक्रोश बढ़ता देख आलाधिकारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बात कर जल्द दोनों की बरामदगी का आश्वासन दिया.
पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गुजरात से किया बरामद
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश तेज कर दी. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने घटना का खुलासा करने के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम को भी एक्टिव किया. करीब ग्यारह दिन बाद पड़ताल में लगी टीम को गैर राज्य में दोनों किशोरी की लोकेशन मिली. पुलिस की टीम ने गुजरात जाकर अहमदाबाद से प्रेमी जोड़े को बरामद कर लिया. शशि शेखर सिंह के मुताबिक सोहनलाल पुत्र रमईलाल निवासी ग्राम आकमपुर थाना बिहार को जेल भेजा गया है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सोहनलाल नाबालिग बच्ची से शादी करना चाहता था. परिजन नाबालिग लड़की के फैसले से राजी नहीं थे. सोहनलाल ने प्रेमिका से शादी रचाने की साजिश रची. उसने सिरिंज से खुद का खून निकाला और खून लगे शर्ट को रखकर किशोरी को साथ भगा ले गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

