Unnao Crime News: उन्नाव (Unnao) में स्वॉट और अचलगंज पुलिस ने दो आरोपी युवकों को हिरासत में लिया और उनसे लूटी गई लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली. युवकों ने 27 जुलाई को होमगार्ड से ये लाइसेंसी बंदूक लूटी थी. अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए इस घटना की जानकारी दी है. साथ ही दोनों साथी लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस लाइन सभागार में एएसपी शशि शेखर सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अचलगंज थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव के रहने वाले जगरूप यादव गंगाघाट थाने में होमगार्ड हैं. 


एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि वो दिन भर पुलिस महकमे में ड्यूटी के बाद रात में निजी लाइसेंसी बंदूक लेकर बंथर स्थित केल्को चमड़ा फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि 27 जुलाई की शाम बंदूक लेकर साइकिल से ड्यूटी को जाते समय बंथर के सीईटीपी प्लांट के पास बाइक सवार दो युवक उसकी बंदूक लूट कर भाग गए थे.  इस घटना के बाद से पुलिस लगातार फैक्ट्रियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में युवकों का साफ चेहरा नजर नहीं आने के कारण पुलिस को हर तरफ से निराशा हाथ हाथ लग रही थी. 


दोनों लूटेरे भेजे गए जेल
वहीं पुलिस विभाग की किरकिरी होते देख एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए स्वॉट प्रभारी को लगाया. इसके बाद रविवार को स्वॉट प्रभारी डीपी तिवारी ने अचलगंज पुलिस के साथ सदर कोतवाली के खंजीखेड़ा गांव के पास से दो युवकों मनीष और विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मनीष और विनय कुमार की निशानदेही पर मकान के अंदर भूसे के ढेर में छुपा कर रखी गई बंदूक भी बरामद कर ली. इसके बाद बंदूक की शिनाख्त के लिए लाइसेंस धारक जगरूप को भी थाने बुलाया गया. थाने में उसने अपनी बंदूक की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए एसपी के निर्देश पर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


UP Politics: 'पहले अपने घर को देखें...', अजय राय का केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा आरोप