Unnao News: लड़की ने प्यार में दिया धोखा! प्रेमी को नहीं हुआ बर्दाश्त तो खेत में बुलाकर की हत्या
Unnao Crime: पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि उसके मृतका के साथ प्रेम सम्बंध थे. इन लोगों में बहुत प्यार था, लेकिन वह उसे धोखा देकर अपने भाई के साले अरुण से भी बातचीत करती थी.
![Unnao News: लड़की ने प्यार में दिया धोखा! प्रेमी को नहीं हुआ बर्दाश्त तो खेत में बुलाकर की हत्या Unnao Police Arrested Youth Who Killed girlfriend after she cheated on him ANN Unnao News: लड़की ने प्यार में दिया धोखा! प्रेमी को नहीं हुआ बर्दाश्त तो खेत में बुलाकर की हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/d5e2ced687bc42c8c71ebfde5fb653a51677233799926448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao News: उन्नाव (Unnao) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के तिवारीखेड़ा गांव में खेत में गयी युवती की हत्या कर दी गई. पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्नाव पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और उसने बताया कि मृतका से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से वह किसी और से बात करने लगी थी जो उसे नागवार गुजरा, इसलिए उसने लड़की की हत्या कर दी.
दरअसल, यह मामला उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के तिवारीखेड़ा गांव का है. सीओ पुरवा के अनुसार असोहा थाना के अंतर्गत तिवारीखेडा में हुई हत्या की तहरीर पर अज्ञात युवक के नाम पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. जांच के बाद सामने आया कि गांव का लड़का विकास इस हत्या का आरोपी है. इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि उसके मृतका के साथ प्रेम सम्बंध थे. उन दोनों में बहुत प्यार था, लेकिन वह उसे धोखा देकर अपने भाई के साले अरुण से भी बातचीत करती थी. 21 फरवरी को उसका जन्मदिन होता है, जिसमें उसने अपने जन्मदिन पर डीजे और खाने पीने का कार्यक्रम रखा था. साथ ही मृतका को अपने कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बुलाया था, लेकिन काफी कहने के बाद वह बहुत थोड़े समय के लिए उसके घर आयी तो उसे अच्छा नहीं लगा, उसे लगा कि अब वह उससे कम लगाव रखने लगी है. सुबह होने पर वह उससे मिलने के लिए परेशान था और उसने मन बना लिया कि अगर लड़की उसकी नहीं होगी तो वह और किसी की भी नहीं होने देगा, जिसके बाद उसने खेत पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)