UP Crime News: नवागत एसपी दिनेश त्रिपाठी के चार्ज संभालते ही उन्नाव पुलिस एक के बाद घटनाओं के खुलासे कर रही है. इसी कड़ी में उन्नाव की आसीवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए चोरों के पास से लाखो रूपये का चोरी का सामान भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.


संदिग्धों की तलाशी में मिला चोरी का सामान


उन्नाव एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रशूलाबाद रोड पर तीन संदिग्ध लोग कुछ सामान लेकर खड़े हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर तलाथी ली तो उनके पास से 2 जोड़ी पायल, एक जोड़ी खदुवा, 5 जोड़ी तोड़िया, 3 जोड़ी बिछिया और  दो नाक की कीले, नाक की दो बेसर, एक हाफ पेटी और एक मंगलसूत्र व 11500 रुपये नगद बरामद हुए. इसके साथ ही उनके पास से बैंक ऑफ इंडिया की पासबुक और तीन जिंदा कारतूस समेत एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ.


पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को भेजा जेल


वहीं पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछतांछ की तो तीनों ने चोरी की घटना अंजाम देने की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तरा कर लिया और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.  एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनो अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर कई घरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Purvanchal Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेशवासियों को देंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, देखेंगे एयरशो, पढ़ें- पूरा शेड्यूल


Lucknow University B.Ed Counselling 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी के माइनॉरिटी कॉलेजेस में अलग से होगी बीएड काउंसलिंग, आज से आरंभ हुए आवेदन