Unnao Murder Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवक की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. मार्च महीने में हुई युवक की मौत के मामले में डीएम ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था. प्रशासनिक टीम ने शव निकालने के लिए जब कब्र खोदी तो वह हैरान रह गए. कब्र से मृतक का शव गायब था. कब्र में केवल कपड़े पड़े हुए थे.  


फांसी पर लटका मिला था शव
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गंगाघाट कोतवाली के कर्मी बिझलामऊ मजरा प्रीतम खेड़ा निवासी 19 वर्षीय अभिषेक रावत 6 मार्च 2023 की देर रात खाना खाने के बाद घर से पान मसाला लेने जाने की बात कह कर निकला था. अगले दिन सुबह एक फार्म हाउस के भीतर उसका फांसी पर लटका देखा गया था. उस समय मां सरला ने बेटे की हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाया था. मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उस समय स्थानीय लोगों ने कानून का भय दिखाकर बंदीपुरवा घाट पर उसके शव दफन करवा दिया था. मां सरला ने डीएम को पत्र देकर शव खुदवाकर पीएम कराने की गुहार लगाई थी.


कब्र से गायब हुआ युवक का शव 
इसके बाद डीएम ने अगस्त माह में शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था. लेकिन क्षेत्र में पानी भरा होने के कारण 3 अगस्त को खुदाई नहीं हो सकी थी. गुरुवार को संयुक्त निदेशक अभियोजन राम ध्यान पांडे, एसडीएम सदर नम्रता सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर गंगाघाट राजकुमार, अचलगंज व गंगाघाट पुलिस की मौजूदगी में दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक खुदाई हुई तो कब्र में शव की सिर्फ कपड़े पाए गए. जिस पर मां ने बेटे का शव गायब करने का आरोप लगाया है.


अधिकारियों ने कही ये बात 
घटना को लेकर सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि जिस जगह पर शव दफनाया गया था, वहां बाढ़ का पानी आ जाता है. जिससे इस बात की आशंका है कि शव बाढ़ के पानी में कहीं बहकर चला गया होगा. वहीं इस मामले में मृतक की मां ने शव गायब करने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir उद्घाटन के लिए आमंत्रण भेजना शुरू, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार ने जताई ये इच्छा