Unnao Robbery News: उन्नाव पुलिस ने बुधवार (21 अगस्त) को बाइक सवार महिला के साथ हुई लाखों की लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. आरोपियों के पास से लूटे गए लाखों रुपए की कीमत के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है. जांच के दौरान बाइक भी चोरी की पाई गई, जो लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. पकड़े आरोपियों में मास्टर माइंड अमित पर कई लखनऊ जनपद में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज दर्ज है.
उन्नाव के आसीवन थानाक्षेत्र में रक्षा बंधन के दिन देर शाम भाई को राखी बांध कर वापस लौट रही महिला से तीन शातिर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. देर रात करीब 9 बजे कोड़वा मोड़ के पास तीन अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के आगे आकर गाड़ी रुकवाई और महिला से उसके जेवर छीनने लगे. विरोध करने पर बाइक चला रहे युवक पर ईंट से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से जेवर, पर्स, और दोनों के मोबाइल लेकर फरार हो गए.
पहले पुलिस छुपाती रही वारदात?
इसके बाद पुलिस पहले तो 12 घंटे तक घटना को छुपाती रही, लेकिन मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने पर अगले दिन पीड़ितों से तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुटती है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर घटना के खुलासे की जिम्मेदारी एसओजी, सर्विलांस और सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया को दी. तत्परता दिखाते हुए जांच टीम घटना स्थल पहुंचती, ज़हां से पुलिस टीम को एक टीशर्ट, गमछा, बाएं पैर की हवाई चप्पल और वार करने में इस्तेमाल आधी ईंट को कब्जे में लेती है.
आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह
इसके बाद पुलिस पास के ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखती है, जिसमें वही टीशर्ट पहने एक युवक अपने दो साथियों के साथ बाइक पर बैठ कर जाता दिखता है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने खोजबीन कर आरोपियों को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने घटना स्वीकार कर ली. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए जेवर एक जोड़ी पायल, एक मांग टीका, एक हाफ पेटी, एक नाक की नथनी, एक जोड़ी कान की झुमकी, एक नाक की कील, एक पर्स जिसमें 110 रुपए, लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है.
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की पाई गई, जिसे लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से चुराया गया था. पकड़े गए आरोपी में अमित काफी पहले से इन आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. उसपर पहले से लखनऊ में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. अन्य अभियुक्त गोलू और अंकित पर उन्नाव में ही एक एक मुकदमे दर्ज है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उधम सिंह नगर में कार और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर, गर्भवती महिला समेत चार की मौत