यूपी में उन्नाव जिले में बबुरहा गांव के बाहर दो किशोरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. लड़कियों के शव का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले कमिश्नर लखनऊ रंजन कुमार, आईजी लक्ष्मी सिंह समेत तमाम अधिकारी पीड़िता के घर पहुंचे. अंतिम संस्कार सुबह करीब 9.30 बजे होगा.


राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्नाव के पुलिस अधीक्षक से दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है. यूपी महिला आयोग बच्चियों के घर जाएगा. यूपी महिला आयोग के सदस्य वहां सदस्यों से बात कर पूरी जानकारी लेंगे और घटनास्थल का भी निरीक्षण करेंगे.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस ने बताया कि दोनों दलित लड़कियों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक दोनों लड़कियों की मौत जहर से हुई है. रिपोर्ट में किसी भी तरह की अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं आई है. आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा, परिवार के बयान के आधार पर जांच हो रही है, आगे फॉरेंसिक जांच से बातें साफ होंगी. परिवार के आरोप और पुलिस की जांच में इस अंतर को समझिए .


परिवार इसे हत्या बता रहा है तो पुलिस को शक है कि ये ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच के लिए 6 टीमें बनाईं हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए DGP हितेंद्र चंद्र अवस्थी से रिपोर्ट तलब की है. वहीं, एससी कमीशन ने यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है.


तीसरी लड़की की हालत गंभीर
उन्नाव जिले के असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर बुधवार को दलित समुदाय की तीन लड़कियां बेसुध मिलीं थी. अस्पताल ले जाने पर उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया. एक ही परिवार की 15,14 और 16 साल की तीन लड़कियां अपराह्न करीब तीन बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं. देर शाम तक वापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर खेत में बेसुध पड़ी मिलीं. वे एक दुपट्टे से बंधी हुई थीं. दो लड़कियों की मौत हो गई और तीसरी लड़की को गंभीर हालत में उन्नाव जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया.


ये भी पढ़ें-
Unnao Case: प्रियंका गांधी बोलीं- उन्नाव की घटना दिल दहला देने वाली, तीसरी लड़की को इलाज के लिए पहुंचाया जाए दिल्ली


उन्नाव घटना पर एक्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी से मामले की रिपोर्ट तलब की