UP News: कानपुर (Kanpur) में हुई हिंसा के बाद से आसपास के जिलों में सतर्कता बरती जा रही है. इसी के मद्देनजर उन्नाव (Unnao) के एसपी दिनेश त्रिपाठी (Dinesh Tripathi) ने आज पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण का रिहर्सल करवाया. उन्होंने आज पुलिस लाइन में अचानक कई थानेदारों को बुलाया और दंगा नियंत्रण (Riot Control) करने को लेकर उनकी सतर्कता और मौजूदा उपकरण की जांच की.


अभ्यास के दौरान टीम को दो हिस्सों में बांटा गया. एक टीम को पुलिस पर हमला करने की जिम्मेदारी दी गई और दूसरी टीम को बचाव की जिम्मेदारी दी गई ताकि यह जाना जा सके कि वे कितने सतर्क हैं. इस मॉक ड्रिल में पुलिसकर्मियों को पानी की बौछार से भीड़ को तितर-बितर करना भी बताया गया. बता दें कि कानपुर की सीमाएं उन्नाव से सटी हुई हैं इसलिए उन्नाव सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सभी थानेदार और लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.


आत्मरक्षा के साथ कानून-व्यवस्था बनाने के सीखे गए गुर


उन्नाव पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल में पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के गुर सिखाए गए. उन्नाव में कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है कि जब पुलिस व पब्लिक के बीच आमने-सामने आ गई. अब कानपुर में हुई घटना के बाद पुलिस फिर से एक्टिव मोड पर है, एसपी दिनेश त्रिपाठी और एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने दंगा नियंत्रण रिहर्सल कराया. पुलिसकर्मियों को बताया गया कि वे दंगे के दौरान आधी-अधूरी तैयारियों के साथ मौके पर न जाएं और सुरक्षा के उपकरण साथ रखें.


Pratapgarh News: प्रतापगढ़ कोर्ट ने छह आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, प्रधान प्रत्याशी की हत्या का मामला


दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस की पार्टियां रहती हैं तैनात


उन्हें बताया गया कि दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस की 10 पार्टियां तैनात रहती हैं सबसे पहले एलआइयू पार्टी को भेजा जाता है, फिर सिविल पुलिस पार्टी, पुलिस पार्टी, फायर सर्विस पार्टी, आशु गैस पुलिस पार्टी, लाठी-डंडा पुलिस पार्टी, फायरिग पुलिस पार्टी, फ‌र्स्ट एड पुलिस पार्टी, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पुलिस पार्टी को रवाना किया जाता है.  इस दौरान सतर्कता से कार्रवाई की जाने की बात बताई गई, ताकि जनहानि न हो. उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की यह हमारी रूटीन की कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस बल को बलवा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल करवाते हैं जिसमें सारे अधिकारी मौजूद रहते हैं.


ये भी पढ़ें -


Noida News: सुपरटेक ट्विन टावर गिराने को लेकर आज होगा मंथन, तैयारियों पर होगी चर्चा