Unnao News: महिला की जमीन पर कब्जा कर मांगने लगे रंगदारी, भूमाफिया डॉक्टर सहित 3 पर केस, 2 अरेस्ट
यूपी के उन्नाव में एक महिला की जमीन पर कब्जा कर उससे रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है.
UP News: उन्नाव (Unnao) में जमीन पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने के आरोप में भूमाफिया (Land Mafia) समेत 3 लोगों पर गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है. इन तीनों के खिलाफ कानपुर (Kanpur) के चंदारी में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी.
जमीन पर कब्जा कर काम करने से रोका
चंदारी की मरियम खान ने 10 दिन पहले गंगाघाट कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि कटरी पीपर खेड़ा में गंगाघाट के रहने वाले भूमाफिया डॉक्टर नसीम अहमद, अखलाक नगर निवासी शहनवाज अहमद और रमजानी उर्फ रमजान ने जबरन उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया. तीनों आरोपियों ने उसे जमीन पर निर्माण काम करने से न केवल रोका बल्कि दो लाख रुपये रंगदारी भी मांगने लगे. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी. गंगाघाट की जाजमऊ चौकी पुलिस ने शनिवार को त्रिभुवन खेड़ा मोड़ के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि भूमाफिया डॉक्टर नसीम अहमद फरार है.
Mau News: घाघरा नदी में मिला चांदी का शिवलिंग, लोग मान रहे चमत्कार, अब एसपी ने कही ये बात
भूमाफिया की तलाश अब भी जारी
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना गंगाघाट क्षेत्र अंतर्गत भूमाफिया डॉक्टर नसीम सहित तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. सीओ ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि भूमाफिया नसीम सहित तीन लोगों ने उसकी भूमि को कब्जा कर लिया है. पीड़ित की लिखित शिकायत पर नसीम सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है. आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -