Unnao Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में विफल होती नजर आ रही है, यहीं कारण है कि यहां पर अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जहां हत्या, लूट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. वहीं कई वारदातों का खुलासा करने में पुलिस फेल साबित हो रही है. जिससे पुलिस के रिकार्ड में ऐसी घटनाओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है.


पिछले एक हफ्ते में जिले में हत्या, लूट और चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. वारदातों को दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाली पुलिस खुलासा करने में भी सक्षम नहीं है. लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश करने वाले अपराधी पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे हैं. उधर पुलिस प्रत्येक घटना के बाद सिर्फ सोशल मीडिया पर सफाई देने तक ही सीमित रह जाती है.


जांच के नाम पुलिस कर रही खानापूर्ती


उन्नाव में बीते गुरुवार को एबी नगर मोहल्ला निवासी सरिया व्यवसायी सुशील जायसवाल से बाइक सवार लुटेरों ने दो लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. वहीं मार्च के महीने में सदर कोतवाली क्षेत्र एक बाइक सवार दम्पत्ति से तीन लूटेरों ने तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं वारदातों के बाद पुलिस अब तक सभी मामलों में सिर्फ रिपोर्ट ही दर्ज कर पाई है. मगर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति ही होकर रह गई


पांच दिन बाद भी पुसिस के हाथ खाली


सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि सरिया व्यवसाई के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की छह टीमें मुखबिरों की सूचना पर लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ बदमाश जो पिछली लूटपाट की घटनाओं में जेल से छूट कर जमानत पर बाहर है. उन्हें चिन्हित कर तहकीकात की जा रही है. फिलहाल पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.


पुलिस को नहीं मिला सुराग


एसपी के निर्देश पर लूट की घटना का खुलासा करने के लिए छह टीमों का गठन जरूर कर दिया है, लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी टीम लूट की घटना को अंजाम देने वाली लुटेरों की बाइक का मॉडल तक नहीं पता कर सकी है. ऐसे में पुलिस टीम में शामिल कर्मियों पर कार्यवाही का खतरा मंडरा रहा है.


एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण 


व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को लेकर एसपी ने इंस्पेक्टर समेत क्षेत्र के कर्मियों से घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जा रहा है की घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने पहले झूठी घटना का हवाला देकर हल्के में ले लिया. जिसके बाद दबाव में होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना सही निकली.


डीजीपी ने लिया मामले का संज्ञान
 
लूट की घटना को लेकर डीजीपी ने मामले का संज्ञान लिया है. घटना को लेकर उन्नाव के जिम्मेदार अफसर से बातचीत कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है. उधर एडीजी ज़ोन, आईजी रेंज लखनऊ भी पल-पल अपडेट ले रहे हैं. अफसर की निगरानी के लिए खुलासा करने वाली टीम काम जरूर कर रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: 'क्यों घबराते हो कुछ समय बाद POK अपने पास होगा', वीके सिंह ने सनातन विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया