Unnao News: अब माफियाओं की खैर नहीं! गैंगस्टर आरोपी की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त, भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद
Unnao Police: एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है, आरोपी कन्हैया अवस्थी की पीपलखेड़ा में जो भी जमीन है उसको कुर्क करने का आदेश हुआ है.
Unnao News: उन्नाव (Unnao) में जिला प्रशासन और पुलिस माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में भूमाफिया के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद कुर्की की कार्रवाई की गई है. एसडीएम और सीओ सिटी की मौजूदगी में गंगाघाट पुलिस और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई है.
पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लगभग 10 करोड़ की अचल संपत्ति को जब्त किया है. वहीं आरोपी की जमीनों को कुर्क किया गया है. भूमाफिया पर जमीन की अवैध बिक्री, प्लाटिंग और संगठित गिरोह बनाकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. प्रशासन और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिन जमीनों को कुर्क किया है, उसमें एनाउंसमेंट के साथ ही डुगडुगी भी बजाई गई इस दौरान कोर्ट के आदेश का मौके पर बोर्ड भी लगाया गया.
क्या है पूरा मामला?
आरोपी भूमाफिया कन्हैया अवस्थी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं और वर्तमान में हत्या के मामले में जेल में बंद है. उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले भूमाफिया कन्हैया अवस्थी पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस और जिला प्रशासन ने जिला मजिस्ट्रेट अपूर्वा दुबे के आदेश पर कार्रवाई करते हुए लगभग 10 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की है.
एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह और सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने गंगाघाट पुलिस और भारी फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई की. एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है, आरोपी कन्हैया अवस्थी की पीपलखेड़ा में जो भी जमीन है उसको कुर्क करने का आदेश हुआ है. इसी आदेश के अनुसार कुर्क करने की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:-