Unnao Crime: सरिया व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, चोरी का 'मास्टरमांड' निकला पूर्व कर्मचारी
UP Crime News: उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक ने लूटकांड का खुलासा होने पर टीम में शामिल जवानों की पीठ थपथपाई. लूटकांड में पूर्व कर्मचारी मास्टरमाइंड निकला.
UP News: उन्नाव पुलिस (Unnao Police) ने व्यापारी के साथ लूटकांड का खुलसा कर दिया है. दो लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 85 हजार नकद, एक बैग, चार डायरी, तीन नोटबुक, दो मोबाइल और बाइक बरामद किया. लूट की घटना में दुकान के पूर्व कर्मचारी की मिलीभगत थी. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि 14 सितंबर की शाम सरिया व्यापारी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार दो लुटेरे व्यापारी से बैग छीनकर फरार हो गए. व्यापारी ने बताया था कि कैश और दुकान के लेजर बुक्स थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लूटकांड का खुलासा करने के लिए टीम गठित की.
सरिया व्यापारी के साथ लूट का खुलासा
जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और सर्विलांस की भी मदद ली गई. पुलिस ने दुकान के पूर्व कर्मचारियों की कुंडली खंगाली. पूर्व कर्मचारियों का सीडीआर निकलवाया गया. तफ्तीश के दौरान पुलिस का संदेह एक पूर्व कर्मचारी पर गया. संदेह के आधार पर पुलिस ने पूर्व कर्मचारी को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने अपराध को कबूल कर लिया. उसने बताया कि लूटकांड को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिए एक साथी को शामिल किया था.
पूर्व कर्मचारी की मिलीभगत आई सामने
पुलिस की पूछताछ से पता चला कि घटना में दोनों शामिल थे. सरिया व्यापारी को पहले भी निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. 13 सितंबर को व्यापारी को लूटने का मंसूबा था. लूट में असफल रहने पर अगले दिन व्यापारी की रेकी की गई. दुकान बंद कर घर जाने के दौरान व्यापारी से लूटकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक, दो मोबाइल, 85 हजार कैश और डायरी आरोपियों के पास से बरामद कर ली है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने लूटकांड का खुलासा करनेवाली टीम की पीठ थपथपाई है.