UP News: उन्नाव (Unnao) पुलिस के फर्जी गुडवर्क की कहानी खुलकर सामने आ गई है. आरोप है कि जब पुलिस ने पब्लिक द्वारा पकड़े गए चोर को 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा हुआ दिखा दिया. वहीं उसकी गिरफ्तारी दूसरी जगह से दिखा दी. जबकी 10 जून की रात को भातु फार्म में चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी (UP Police) उसे अपने साथ बैठा ले गए थे. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया था. वहीं अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) होने पर एडिशनल एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है.
  
क्या है मामला?
उन्नाव की गंगाघाट पुलिस के फर्जी गुडवर्क का बड़ा कारनामा सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़े गए युवक दीपक निवासी गंगाघाट को गांजे के साथ जेल भेज दिया. जबकि चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था. जिसका लोगों ने मोबाइल कैमरे में पुलिस को चोर ले जाते हुए वीडियो भी बनाया था. 


10 जून को भातु फार्म में चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया. देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को बाइक में बैठाकर पुलिस वाले अपने साथ ले गए. हद्द तो तब हो गई जब 11 जून को पुलिस ने उसी चोर को एक किलो 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़े जाने का खुलासा कर दिया. प्रेस नोट जारीकर पुलिस ने गांजे के साथ पकड़े जाने का क्षेत्र अवस्थी फॉर्म हाउस पीपर खेड़ा दिखाया. 


Prophet Muhammad Row: जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस ने अब तक 333 लोगों को किया गिरफ्तार, 13 FIR दर्ज


क्या बोले एसपी
चोर को पब्लिक द्वारा पकड़े जाने और उसे पुलिस द्वारा साथ ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद गंगाघाट पुलिस के फर्जी गुड वर्क की कहानी की कलई खुल गई. अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गंगाघाट पुलिस के कारनामे की चर्चा हो रही है.


वहीं पूरे मामले पर एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह का बयान भी सामने आया है. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि इस मामले को सीओ सिटी के संज्ञान में दे कर के उनको जांच के लिए बताया है, उनकी रिपोर्ट कल तक आ जाएगी. वहीं एडिशनल एसपी ने कहा की ऐसा नहीं है, जिस आदमी को पुलिस ने पकड़ा है, वो पहले से ही गांजे को बेचता रहा है और गांजे का सेवन भी करता रहा है. उसमें क्या फैक्टर है, इसके बारे में गहराई से जांच करने के लिए मैंने सीओ सिटी को जांच दी हैं.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj Violence: जावेद के घर पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई, वकील केके राय ने कही ये बात