LoK Sabha Election 2024: भीषण गर्मी के बीच अव्यवस्थाओं ने बढ़ाई पोलिंग पार्टियों की मुसीबत, तेज धूप में पानी तक की कमी
चौथे चरण के लिए मतदान कल 13 मई को होने है. भीषण गर्मियों में मतदान कर्मिकों को पानी से लेकर छांव तक मुश्किलों से जूझना पड़ा. वहीं उन्नाव में पोलिंग केंद्रो पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण में कल 13 मई को मतदान होना है. चौथे चरण में कुल 13 सीटों पर मतदान होना है. इन 13 सीटों में उन्नाव सीट भी शामिल है. जहां रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. डीएम, एसपी व सीडीओ की निगरानी में पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों के लिए पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया है. पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर भीषण गर्मी के बीच अव्यवस्थाओं का भी बोलबाला रहा. मतदान कार्मिकों को पानी से लेकर छांव तक की मुश्किलों से जूझना पड़ा. वहीं मतदान के लिए कई बूथ भी बनाए गए है.
शहर के दोस्तीनगर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में EVM और VVPAT मशीने कड़ी सुरक्षा में रखी गयी है. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. लोकसभा क्षेत्र में 2498 पोलिंग बूथ बनाये गए है. मतदेय स्थलों पर 12 हजार से अधिक मतदान कर्मी लगाए गए है. मतदेय स्थलों की सुरक्षा में 11 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स को मतदान केंद्रों की सुरक्षा में लगाया गया है. वहीं 123 संवेदनशील व 19 अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
पोलिंग केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी. मतदान जागरूकता के लिए 6 पिंक बूथ जिन पर सभी महिलाएं मतदान कार्मिक रहेंगी. 6 मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जिन पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. 6 युवा बूथ जिनमें युवा मतदाता मतदान करेंगे.
ज़िला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया के संसदीय क्षेत्र में सुरक्षा के व निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए है. बताया कि मध्य स्थलों का अर्धसैनिक बल के अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव पर बारीकी से नजर रखेंगे. चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से काफी पीछे हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बता रहे रिकॉर्ड