UP News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल  (Prahlad Singh Patel) ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में पांचवीं बार बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि अटकलबाजी से राजनीति नहीं होती. 3 दिसंबर का इंतजार करिए. नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे. बीजेपी बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी. प्रहलाद सिंह पटेल उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के आवास पर पीएम मोदी का कार्यक्रम सुनने पहंचे थे. 'मन की बात' कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद साक्षी महाराज के साथ सदर विधायक पंकज गुप्ता और बीजेपी जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार भी मौजूद रहे.


केंद्रीय मंत्री ने दिया कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र


मन की बात सुनकर केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्तओं के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव की जीत का मंत्र दिया. उन्होंने सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के अलावा अन्य अफसर मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने का आदेश दिया. मीडिया से बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री ने उन्नाव की धरती पर आने को सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर मन की बात सुनने का अवसर प्राप्त हुआ. मन की बात में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन और जल संरक्षण की चर्चा करते हैं.


पाइपलाइन से पानी प्रदेश के 67 फीसद घरों में आपूर्ति


उन्होंने 15 अगस्त 2019 को पीएम मोदी के संकल्प को याद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 तक देश के हर परिवार को पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का वादा किया था. 15 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश का आंकड़ा दो प्रतिशत भी नहीं था. आज पाइपलाइन से पानी 67 फीसद घरों को सप्लाई हो रहा है. मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नतीजों का इंतजार है. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि चुनावी मुश्किलें कभी नहीं आती. चुनाव को प्रसन्नतापूर्वक लड़ने का स्वभाव होना चाहिए. राष्ट्रीय विचार और विकास के लिए समर्पित पार्टी को फर्क नहीं होता है.


UP News: यूपी विधानसभा सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष, कल होगी सर्वदलीय बैठक