UP Assembly Election 2022: उन्नाव (Unnao)में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा है बीजेपी (BJP)वाले केवल कागजी पिछड़े हैं. हमारी सरकार आई तो जाति जनगणना कराई जाएगी. अखिलेश ने रोजगार को लेकर भी बड़े-बड़े दावे किए. उन्होंने पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के कांड को लेकर बीजेपी को घेरा.
यूपी में आईपीएस फरार-अखिलेश
अखिलेश यादव उन्नाव की पुरवा विधानसभा में हिलौली-पुरवा मार्ग स्थित खेल के मैदान में जनसभा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्नाव की बेटी को कितना लड़ना पड़ा और संघर्ष करना पड़ा तब जाकर उसे न्याय मिला. सबसे ज्यादा असुरक्षित बहन बेटियां, बीजेपी सरकार में हैं. 25 हजार का इनामी माफिया खुले में क्रिकेट खेल रहा हैं. देश में कहीं आईपीएस फरार हैं तो वो यूपी में हैं.
सीएम रेप के आरोपी से मिलते हैं-अखिलेश
सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि, बाबा मुख्यमंत्री रेप के आरोपी से घर में मिलते हैं. जब 100 नंबर था तो पुलिस अच्छी थी. बीएड, टीटी वालों की किसी ने नहीं सुनी. नौकरी ना देनी पड़े इसलिए सरकार ने आंख, कान बंद कर लिए हैं. सरकारी विभाग में 11 लाख पद खाली पड़े हैं वो भरे जायेंगे. आईटी के क्षेत्र में नौजवानों को अच्छी पढ़ाई कराकर और ट्रेनिंग देकर 22 लाख रोजगार देंगे.
किए ये वादे
अखिलेश ने कहा, बाबा मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना नहीं आता, स्मार्टफोन नहीं चला पाते इसलिए किसी को दिया नहीं. सभी वर्ग के लोगों को सपा सरकार में सम्मान देंगे. यूपी में जो बिजली के कारखाने लगते थे वो लग गए होते तो इतना बिल नहीं देना पड़ता. 300 यूनिट तक किसी को बिल नहीं देना होगा. किसानों को फ्री बिजली मिलेगी.अखिलेश ने कहा, सपा पुरानी पेंशन बहाल करेंगी. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
AMU Reopening: कब खुलेगा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय? जानिए- वीसी तारिक मंसूर ने क्या फैसला किया है
UP Election 2022: बीजेपी नेता ने ओवैसी को बताया 'भगवान राम का वंशज', अखिलेश के लिए कह दी यह बात