उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उन्नाव (Unnao) के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को पिछले कई दिनों से गौवंश तस्करों की चहलकदमी का इनपुट मिल रहा था. भोर पहर मुखबिर और सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस ने जंगल की घेरेबंदी कर ली. पुलिस से घिरने पर गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. गौ तस्करों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए 4 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या बरामद हुआ
गिरफ्तार गौ तस्करों के पास से 2 क्विंटल से अधिक गौ मांस, एक अवैध बंदूक, एक तमंचा और कई कारतूस जब्त किए गए हैं. इसके अलावा एक इनोवा कार और स्कूटी भी बरामद की गई है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
पुलिस पर फायर
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के कुइन्थर गांव में सोमवार की भोर पहर गौ तस्करों का इनपुट मिलने पर एसओजी टीम ने पुरवा कोतवाली पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस की घेराबंदी से जंगल में छिपे गौ तस्कर पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगे.
दौड़ाकर दबोचा गया
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 4 गौ तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि 2 गौ तस्कर भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. गौ तस्करों के पास से लगभग 2 क्वविंटल 70 किलो गौमांस, गौवंशीय पशुओं के 8 पैर और दो गौवंशीय कटे हुए सर बरामद हुए.
इनके पास से एक पोनिया बंदूक 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक बांका, एक प्लास्टिक की रस्सी, एक बिना नंबर की इनोवा और एक स्कूटी बरामद हुई है. चारो गौ तस्करों को पुरवा पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पुलिस ने क्या बताया
पुरवा के सीओ पंकज सिंह ने बताया कि, थाना पुरवा पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में कुइन्थर गांव के पास के जंगलों में गौकशी कर रहे चार गौकशों को काफी मात्रा में गौमांश, एक इनोवा कार, एक स्कूटी, दो तमंचे, काफी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर भी किया, जिसके बाद पुलिस पार्टी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इन्हें दबोच लिया. इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
Eid 2022: मेरठ में प्रशासन के निर्देश पर मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील- सड़कों पर ना पढ़ें ईद की नमाज