उन्नाव. यूपी के बहुचर्चित उन्नाव रेप पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह की मौत हो गई है. बतादें कि महेंद्र सिंह भी रेप पीड़िता के साथ पिछले साल हादसे का शिकार हो गए थे. गौरतलब है कि 29 जुलाई 2019 को रायबरेली में रेप पीड़िता की कार एक ट्रक से टकरा गई थी. हादसे में कार सवार रेप पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी. वहीं रेप पीड़िता व वकील महेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आईं थीं. रेप पीड़िता की हालत में अब सुधार है तो वहीं हादसे के बाद से कोमा में रहे वकील (सीबीआई) के गवाह की जिला अस्पताल उन्नाव में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल अलर्ट पर है. बता दें मृतक वकील महेंद्र सिंह रेप पीड़िता के मुकदमों के प्रमुख पैरोकार भी थे.
बता दें कि उन्नाव का बहुचर्चित रेप कांड 28 जुलाई 2019 को एक बार तब सुर्खियों में आया था जब रेप पीड़िता अपनी मौसी, चाची व वकील महेंद्र सिंह के साथ रायबरेली जा रही थी. तभी रास्ते में एक ट्रक से पीड़िता कि कार की टक्कर हो गई थी. हादसे में रेप पीड़िता की चाची व मौसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं रेप पीड़िता व वकील महेंद्र सिंह की स्थित नाजुक होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. करीब 6 महीने चले उपचार के दौरान पीड़िता की हालत में सुधार आने पर दिल्ली स्थित घर भेज दिया गया, वहीं हादसे में सीबीआई के गवाह रहे वकील कोमा में चले गए थे और कभी होश में नहीं आए.
उन्नाव शहर स्थित सीबीआई के गवाह पारिवारिक सदस्य देवेन्द्र सिंह के घर पर ही सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में घायल वकील का इलाज चल रहा था. रविवार की रात तबीयत बिगड़ने पर परिजन चेकअप के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां जांच के दौरान वकील को मृत घोषित कर दिया गया. वकील की मौत के बाद माखी थाना पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: