UP News: बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़े उन्नाव रेप कांड की पीड़िता इन दिनों परेशान है. परेशानी का कारण है, दिल्ली महिला आयोग के द्वारा समय पर किराया नहीं चुकाया जाना. अब इस मामले में दिल्ली और यूपी को लेकर पेंच फंस रहा है. पीड़िता ने इस मामले में कहा कि दिल्ली महिला आयोग पीड़िता को पैसे देती है, लेकिन कई महीनों से पैसा नहीं मिलने के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़िता ने इस मामले को लेकर दिल्ली में पीसीआर कॉल भी की थी.  मैं बस यह चाहती हू कि जब कोर्ट ने महिला आयोग को यह निर्देश दिया है कि पीड़िता को सब सुविधा दी जाए तो महिला आयोग क्यों नहीं दे रही है. 


पीड़िता से यूपी तक की टीम ने उसके घर जाकर बातचीत भी की. पीड़िता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने पहले महिला आयोग से बातचीत की तो उन्होंने बोला कि आप 181 नंबर पर काल कीजिए, उसके बाद पुलिस आई. मैंने पुलिस को सारी बात बताई. तो पुलिस वालों ने कहा है कि ये छोटा मामला नहीं है, यह कोर्ट और महिला आयोग का निर्णय है. मुझे पीसीआर काल इसलिए करनी पड़ी कि क्योंकि कोर्ट द्वारा दिल्ली महिला आयोग को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि पीड़िता को हर प्रकार की सुविधा दी जाए. मैं यहां नवंबर 2023 से रह रही हूं. 


'इसमें मकान मालिक की भी गलती नहीं'
पीड़िता ने कहा कि मुझे मकान मालिक कुछ दिन फोन आया है. उन्होंने कहा आपका तीन महीने का रेंट नहीं आया है, न ही बिजली का बिल. हम आपको पानी और बिजली कनेक्शन काट देंगे. पुलिस ने तो साफ कह दिया कि इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते. यह पूरा मामला कोर्ट में है.इसमें मकान मालिक की भी गलती नहीं है. मैं महिला आयोग में कितनी  बार गई हूं. लेकिन मुझे हर बाल टाल दिया जाता है .महिला आयोग बोलती है कि जाइए हो जाएगा. ये समस्या कई दिनों से हो रही है. महिला आयोग का साफ कहना है कि मुझे एलजी साहब ने छह महीने से सैलरी नहीं दी है. 


ये भी पढ़ें: लेटरल एंट्री के जरिए नियुक्ति पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'बिना कोई परीक्षा पास किए...'