लखनऊ, एबीपी गंगा। उन्नाव के माखी में हुये चर्चित दुष्कर्म मामले की पीड़िता सड़क हादसे में घायल हो गई है। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगानेवाली पीड़िता की चाची की इस दुर्घटना में मौत हो गई साथ ही दो अन्य जख्मी हो गये। जानकारी के मुताबिक कार रविवार को रायबरेली में एक ट्रक से टकरा गई थी। सभी घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लालगंज की ओर से जा रहे ट्रक यूपी 71 एटी 8300 और रायबरेली जा रही सफेद रंग की कार डीएल 1 सीएल 8642 में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेप पीड़िता समेत तीन घायलों को रायबरेली के जिला अस्पताल ले जाया गया। मामला गंभीर देख उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस हादसे में रेप पीड़िता और उनके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल में बंद है। रविवार को ये सभी लोग उनसे मिलने जा रहे थे।
ट्रक की नंबर प्लेट पर ग्रीस पोती गई थी
इस हादसे में जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी उसकी नंबर प्लेट ग्रीस से पोती गई थी। ऐसा करना यह भी बता रहा है कि नंबर को छिपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आखिर ऐसा क्यों किया गया, इस पर पुलिस का कहना है कि अक्सर आरटीओ से बचने के चक्कर में ओवरलोड ट्रक वाले नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते हैं। हालांकि इन सबके पीछे कोई साजिश है या सामान्य हादसा, कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल इस दुर्घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।
डीजीपी का बयान
इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुये कहा कि रेप पीड़िता की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। जिस कार में वो लोग जा रहे थे, उसमें जगह की कमी की वजह से सुरक्षाकर्मियों से न चलने के लिये कहा।
उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच करेंगे। शुरुआती तौर पर ये दुर्घटना का मामला है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली से लखनऊ पहुंची हैं। लखनऊ ट्रामा सेंटर में स्वाति मालीवाल सड़क हादसे में घायल पीड़िता से मुलाकात कर सकती है। उन्होंने ट्वीट कर कहा न्याय की लड़ाई में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।
लाइव अपडेट्स
सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंची है। इस दौरान डीजीपी ने भी परिजनों से मुलाकात की।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे के मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखा है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।