UP Election: उन्नाव रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस ने दिया चुनावी टिकट, अब प्रियंका गांधी ने कही ये बात
UP Elections: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट दिया है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है. आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए पार्टी के 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि कांगेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट दिया है. बता दें कि उम्मीदवारों की पहली सूची में इस बार 40 फिसदी महिलाएं हैं.
उन्नाव रेप कांड को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साधती आई है. उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने के संबंध में जानकारी देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमारी उन्नाव की प्रत्याशी गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह हैं. वे चुनाव लड़ना चाहती हैं. हमने उनको मौका दिया.' उन्होंने आगे कहा, 'जिस सत्ता के जरिए उनके पति की हत्या हुई, बेटी का रेप हुआ, एक्सीडेंट हुआ, ऐसे में वही सत्ता अपने हाथों में लें.' प्रियंका गांधी ने कहा कि पहली सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है.
10 फरवरी से शुरू होगा मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें-