Road Accident in Unnao: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ कोहरे का कोहराम मचा हुआ है. कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. घने कोहरे के बीच उत्तर प्रदेश में बस कई वाहन टकरा गए. हादसे में 24 लोग घायल हो गए और एक यात्री की मौत हो गई. उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra–Lucknow Expressway) पर देर रात भीषण हादसा हो गया. निजी कंपनी की स्लीपर बस कंटेनर से टकरा गई. बस यात्रियों को लेकर लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी. पीछे से आ रही दो अन्य निजी स्लीपर बसें दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर और बस में भिड़ गईं.
उन्नाव में ठंड के बीच कोहरे का कोहरा
हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस से बाहर निकले यात्री वाहनों को रुकवाने का प्रयास करते रहे. तब तक पीछे से आ रही कार एक अन्य बस और कार से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गई. एयरबैग खुलने की वजह से कार सवार यात्रियों की जान बच गई. कुछ देर बाद फिर पीछे से तेज रफ्तार एक और निजी बस ने दुर्घटनाग्रस्त खड़ी दोनों कारों में टक्कर मार दी. वाहनों की आपस में भिड़ंत से एक युवक की मौत हो गई और लगभग 24 लोग घायल हो गए.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा
8 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भीषण कोहरा पड़ रहा था. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कंटेनर बिस्कुट के गत्ते लादकर लखनऊ से आगरा की ओर जा रहा था. निजी स्लीपर बस ने आगे चल रहे कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से टक्कर मार दी. हादसा के बाद दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन घने कोहरे में खड़े हो गए. कुछ यात्री बस से निकलकर पीछे आ रहे वाहनों को रुकवाने का प्रयास करने लगे.
24 लोग घायल, एक की दर्दनाक मौत
तभी लखनऊ की ओर से दिल्ली जा रही इंटरसिटी कंपनी की दो स्लीपर बसें दुर्घटनाग्रस्त खड़े कंटेनर और बस में पीछे से भिड़ गए. टक्कर के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पाकर मौके पर यूपीडा रेस्क्यू टीम पुलिस करीब 12 बजे पहुंची. तब तक लखनऊ से गंजमुरादाबाद जा रही तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार और एक अन्य कार दुर्घटनाग्रस्त खड़ी बसों को टक्कर मार दी. एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई.
एक बार फिर पीछे से एक और निजी बस ने दुर्घटनाग्रस्त खड़ी दोनों कारों टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक मौके से बस भगा ले गया. कार में सवार लगभग 8 लोगों को चोटें आईं. निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे घायलों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई. उधर यूपीडा रेस्क्यू टीम ने रात 12:15 से रेस्क्यू शुरू किया. भीषण कोहरे में अन्य वाहनों को सुरक्षित निकालने के लिए टार्च की मदद ली गई. बसों में फंसे यात्रियों को यूपीडा कर्मी और पुलिसकर्मियों ने बाहर निकलवाया.
बसों से यात्रियों को बाहर निकालने के बाद बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. मौके पर बांगरमऊ और गंजमुरादाबाद से करीब 8 एम्बुलेंस भेजी गई. पीआरवी पुलिस, बेहटा मुजावर पुलिस, बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, गंजमुरादाबाद और प्रीतम पुरवा चौकी पुलिस रेस्क्यू करती रही. घायलों में हरिप्रसाद की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.
यूपीडा रेस्क्यू टीम ने पहले कंटेनर को रात में हटवाया. रेस्क्यू में क्रेन की मदद ली गई. दुर्घटनाग्रस्त एक कार रात 01:25 बजे, दूसरी कार 01:40 बजे, दुर्घटनाग्रस्त पहली बस रात 02:20 बजे, दूसरी बस रात 3 बजे, तीसरी बस को रात 03:45 बजे एक्सप्रेसवे से हटवाकर टोल प्लाजा के पास खड़ा कराया गया. एक्सप्रेसवे पर बिखरे मलबे को हटाने का काम रेस्क्यू टीम ने सुबह 4:10 तक पूरा किया.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद ट्रैफिक सुचारू हुआ. दुर्घटना के बाद यात्रियों को ठंड में रात गुजारनी पड़ी. तीन बसों के करीब 140 यात्री एक्सप्रेसवे किनारे खड़े रहे. जिला प्रशासन ने हादसे में घायल होनेवाले कुछ लोगों की सूची जारी की है. जान गंवाने वाले की पहचान गोंडा निवासी विजय सिंह पुत्र करीमा सिंह के रूप में हुई है.
घायलों की प्रशासन ने जारी की सूची
1. सहजाद पुत्र रमजान निवासी ग्राम खरगूपुर, जनपद गोंडा
2. महिराज पुत्र अकबरें निवासी ग्राम खरगूपुर, जनपद गोंडा
3. सोहेल पुत्र साकिर निवासी ग्राम खरगूपुर जनपद गोंडा
4. जावेद पुत्र रियाज निवासी गोमती नगर लखनऊ
5. राम कुमार पुत्र अगनु निवासी गोड़ियन पुरवा, कटरा बाजार गोंडा
6. अरविंद पुत्र रोहित कुमार निवासी गोड़ियन पुरवा, कटरा बाजार गोंडा
7. अदनान पुत्र सगीर अंसारी निवासी मिल्कीपुर, जनपद अयोध्या
8. हरिप्रसाद सैनी पुत्र रामेश्वर निवासी दौसा सिकंदरा जनपद राजस्थान
9. आशा राम पुत्र राम उजागर यादव निवासी अशोकपुर कटरा गोंडा
10. महकन निभा पुत्र रिसार अहमद निवासी कटरा बाजार गोंडा
11. मुकेश मुने पुत्र रामखेरे दुबे निवासी कटरा बाजार गोंडा
12. आरती पत्नी रमेश निवासी गोंडा