Unnao Accident: उन्नाव में बाइक सवार बाप-बेटे के लिए काल बना कोहरा, वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत
Road Accident: कोहरा सड़क पर निकलने वाले चालकों के लिए काल बन रहा है. उन्नाव में वाहन ने बाइक को रौंद दिया. हादसे बाप-बेटे की मौत हो गई और दूसरा बेटा घायल हो गया.
UP Road Accident: यूपी समेत उत्तर भारत में ठंड के बीच कोहरे का सितम जारी है. उन्नाव में बुधवार की सुबह कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा हो गया. वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. जिला अस्पताल में भर्ती घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे स्थित जमालनगर गांव की है. बुधवार सुबह उन्नाव में घने कोहरे का बसेरा था. बल्लापुर गांव निवासी राजेश बेटे संदीप और प्रद्युमन के साथ बाइक पर सवार होकर लखनऊ से घर लौट रहे थे.
कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल
विजिबिलिटी कम होने की वजह से बाइक लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे स्थित जमालनगर गांव के पास वाहन की चपेट में आ गई. हादसे में बाइक सवार बाप के साथ दोनों बेटे जख्मी हो गए. राहगीरों ने यूपीडा और पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को औरास सीएचसी भेजा. डॉक्टरों ने राजेश और बेटे संदीप को मृत घोषित कर दिया. प्रद्युमन को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दर्दनाक हादसे में बाप-बेटे की मौत, दूसरा बेटा घायल
राजेश के दूसरे बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसलिए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. औरास थाना प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. सीओ बांगरमऊ विजय आनन्द ने बताया कि सड़क हादसे में बाप बेटे की मौत हुई है. एक अन्य घायल बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई है. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.