Unnao Road accident: लखनऊ-कानपुर राजमार्ग (Lucknow–Kanpur Expressway) पर शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुजरात के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक व्यक्ति और उसका बेटा शामिल हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, तीनों घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल (Unnao Hospital) में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग गुजरात के वापी थाना क्षेत्र के नवसारी के रहने वाले हैं. वे कानपुर से लखनऊ जा रहे थे तभी अचलगंज थाना क्षेत्र के कनोडिया पेट्रोल पंप के पास उनकी कार को वाहन ने टक्कर मार दी.


तीन बाइकों की भी आपस में हुई थी जोरदार टक्कर
उन्नाव जिले में ही बिहार थाना क्षेत्र में सोमवार को उन्नाव रायबरेली नेशनल हाईवे पर तीन मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई थी, जिससे एक मोटरसाइकिल में आग लग गई. इस हादसे में बाइकों पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


UP Politics: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य छोड़ेंगी पार्टी? योगी के मंत्री के इस बयान से मिले संकेत


दरअसल, उन्नाव रायबरेली नेशनल हाइवे पर बिहार थाना क्षेत्र के छांछीराई खेडा गांव के पास तेज रफ्तार तीन बाइकों की भिड़ंत में सोफिल पुत्र किस्मत उल्ला निवासी गजपतिखेडा थाना सरेनी जनपद रायबरेली, विकास बाबू पुत्र कालीचरन निवासी ममरेजपुर थाना बिहार की घटनास्थल पर मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार यासीन पुत्र मोहम्मद इस्लाम, मोईन पुत्र उदल निवासी हबीबपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर, शुफील पुत्र किस्मत उल्ला निवासी गजपतिखेडा थाना सरेनी जनपद रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए.