Unnao Accident: उन्नाव में टूर से लेकर लौट कर आ रही छात्रों की बस डीसीएम से टकराई, दर्दनाक हादसे में कई बच्चे घायल
Unnao Road Accident: हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की.
Unnao Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डीसीएम और स्कूली बस में भिड़ंत हो गई. जोरदार टक्कर के बाद बस फ्लाईओवर से टकराकर पलट गई. हादसे में 6 बच्चों समेत 8 लोग घायल हो गए. स्कूल बस छात्रों को टूर से लेकर लौट रही थी. गलत साइड से आ रही डीसीएम की स्कूली बस से टक्कर हो गई. हादसा के बाद मौके पर चीख -पुकार मच गया. गनीमत रही कि स्कूली बस फलाईओवर से नीचे नहीं गिरी.
बस का अगला हिस्सा फ्लाईओवर पर अटका
बस का अगला हिस्सा फ्लाईओवर की रेलिंग पर अटक गया. हालांकि बस के चालक और कंडक्टर फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. स्कूल के बच्चे बस में फंस गए. फ्लाईओवर पर अटकी बस में फंसे बच्चों का रेस्क्यू शुरू किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला. चोट लगने की वजह से बस सवार छह बच्चे घायल हो गए. फ्लाईओवर से नीचे गिरे चालक और कंडक्टर को भी चोट लगी है. नेशनल हाईवे पर हादसा के बाद भीषण जाम लग गया.
हादसा के बाद मौके पर मची चीथख-पुकार
वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है. हजारों की संख्या में फंसे वाहन चालक जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया है. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बाईपास फ्लाईओवर की है. क्षेत्राधिकार नगर आशुतोष कुमार ने बताया स्कूल के बच्चे टूर से वापस आ रहे थे. उन्होंने कहा कि हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है. आशुतोष कुमार ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.