Unnao Road Accident: उन्नाव में शादी समारोह से वापस लौट रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले बिजली के पोल से टकराई और फिर सड़क किनारे जा गिरी. हादसे में कार सवार छह लोग दब गए. वहीं कार में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को बाहर निकाला. इस दौरान तीन की मौत हो चुकी थी.
वहीं तीन घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे से परिवार में मातम पसर गया. दरअलल, शनिवार को उन्नाव के मौरावां थानाक्षेत्र के गांव भगइयाखेड़ा निवासी विनोद के मामा ठकुराइन खेड़ा निवासी शिवबालक की बेटी की शादी थी. विनोद अपने छोटे भाई अशोक और पड़ोस के ही गुड्डू, विजय, मिथुन के साथ अपनी कार से दी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
बिजली के पोल से जा टकराई कार
कार अशोक चला रहा था. मौरावां-गुरबक्शगंज मार्ग पर अकोहरी गांव के निकट अचानक कार की रफ्तार तेज हो गई और वो बिजली के पोल से जा टकराई. घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वो तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनीष, विजय और विनोद को मृत घोषित कर दिया.
हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
वहीं महादेव अशोक और मिथुन की हालत गंभीर देख उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर जैसे ही कार सवारों की मौत की खबर उनके घर पहुंची वहां कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सीओ हसनगंज दीपक सिंह ने बताया कि इसमें तीन लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं घायल हुए तीन युवकों का इलाज चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.