UP News: उन्नाव (Unnao) में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ट्रक और कार (Car-Truck Collision) के बीच हुई भिड़त में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर और परिचालक फरार हो गए. वहीं हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल एक घायल युवक का इलाज चल रहा है. सीओ सिटी ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है.


बैराज मार्ग पर पलट गया ट्रक


गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-बैराज मार्ग पर ट्रांसगंगा सिटी गेट नंबर एक के करीब देर रात ट्रक कानपुर से चोकर लादकर उन्नाव की ओर आ रहा था और विपरीत दिशा से एक कार आ रही थी. तभी तेज रफ्तार वाहनों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई और बैराज मार्ग पर ट्रक पलट गया. वही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक सवार चालक और परिचालक मौका पाकर भाग निकले. सूचना गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे. कार में फंसे चार लोगों को क्षतिग्रस्त कार से निकाल कर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक युवक की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है. 


Raebareli: 'हर घर नल' योजना के काम में ढिलाई देख गांव के बाहर से ही चले गए मंत्री जितिन प्रसाद, ग्रामीण पूछ रहे सवाल


पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को दी जानकारी


पुलिस ने मिले मोबाइल नंबरों के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी है. कार सवारों की पहचान प्रशांत द्विवेदी, सुमित, विशाल और आलोक के रूप में हुई है. घटना पर सीओ सिटी आशुतोष ने बताया कि सरैया क्रॉसिंग के आगे गंगा बैराज की तरफ  एक कार और  ट्रक के बीच भिड़त हो गई. घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.  बस ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Lok Sabha Election 2024: अनुप्रिया पटेल का दावा- अखिलेश यादव के पास कोई स्कोप नहीं, 2024 में फिर बनेगी एनडीए सरकार