Unnao Road Accident: उन्नाव में पुलिस की PRV पर पलटा ट्रक, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, मुख्यमंत्री ने किया दुख प्रकट
Unnao Road Accident: उन्नाव के सफीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया.
Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सफीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया और जिले के अधिकारियों को हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की यथासंभव सहायता करने का निर्देश दिया.
एक हेड कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबलों की मौके पर हो गई मौत
पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ और उसमें एक हेड कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबलों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के अनुसार पुलिस वाहन करूंडी से सफीपुर में एस आर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल कृष्णकांत यादव और महिला कांस्टेबल शशिकला एवं रीता कुशवाहा के रूप में हुई है. वहीं, घायल कांस्टेबल आनंद प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय और यूपी कांग्रेस ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम योगी ने उन्नाव में एक सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल सिपाही का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी घटना पर दुख जताया है. कांग्रस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि उन्नाव में ट्रक पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में दो महिला आरक्षियों समेत तीन पुलिसकर्मियों के मारे जाने की सूचना बेहद दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे! विनम्र श्रद्धांजलि!
यह भी पढ़ें-
UP Weather Update: बारिश और हवा ने बढ़ाई यूपी में ठंड, आज से मौसम में सुधार के आसार