UP News: उन्नाव में बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने शिक्षकों के मुद्दे को लेकर BSA को लिखा पत्र, जानें- क्या मांग की?
BJP MLA Pankaj Gupta News: बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने उन्नाव की बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह को अपने लेटर पैड पर पत्र लिखा है. उन्होंने शिक्षकों के चयन और उनकी वेतन कटौती को लेकर पत्र लिखा है.
Unnao News: उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव सदर सीट से बीजेपी (BJP) विधायक पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि बीएसए और बीईओ कार्यालय पर शिक्षकों के चयन, वेतनमान पत्रावली, वेतन कटौती बहाली, एरियर भुगतान की फाइलें लंबित हैं. शिक्षक संगठन की शिकायत पर विधायक पंकज गुप्ता ने बीएसए को पत्र लिखा है. विधायक के पत्र में बीएसए और बीईओ की ओर से फाइलों में अनावश्यक टिप्पणी लगाकर लंबित करने की बात लिखी गई है. विधायक के पत्र से विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पंकज गुप्ता ने उन्नाव की बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह को अपने लेटर पैड पर पत्र लिखा है. उन्नाव में शिक्षकों के चयन और उनकी वेतन कटौती को लेकर पत्र लिखा है. लगातार विधायक को शिकायतें मिल रही थी, जिसको देखते हुए उन्होंने यह पत्र बीएसए को लिखा है. पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उन्नाव की ओर से अवगत कराया गया है कि आपके कार्यालय और बीईओ कार्यालय स्तर पर दर्जनों शिक्षकों-शिक्षिकाओं के चयन, वेतनमान की पत्रावलियां, वेतन कटौती बहाली के प्रकरण, ग्रेच्युटी अनुमति प्रकरण, वीआरएस प्रकरण और एरियर भुगतान के प्रकरण लंबित हैं.
शिक्षा विभाग पर खड़े हो रहे हैं सवाल
पत्र में विधायक पंकज गुप्ता ने आगे लिखा है कि अनावश्यक टिप्पणी लगाकर कार्य लंबित किए जा रहे हैं. उक्त प्रकरणों-पत्रावलियों पर अतिशीघ्र स्वयं अवलोकन कर निस्तारण की कार्यवाही करने के लिए आदेशित करने की बात करनी है. वहीं उन्नाव के बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता का पत्र आने से विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इस तरह से बड़ी लापरवाही क्यों बढ़ती जा रही है, वेतन की कटौती और बहाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती में बोरे में मिला युवती का हाथ-पैर बंधा शव, चेहरा सड़ने की वजह से नहीं हो पा रही शिनाख्त