Unnao News: आमतौर पर कहा जाता है कि अगर आप सकारात्मक सोच रखते हैं तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है. कुछ ऐसा ही उन्नाव में देखने को मिला, जब उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र के सरैया इलाके में कल तक जिस जमीन को लोग कब्जा करने के प्रयास में जुटे थे, वहीं अब उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में उस क्षेत्र में विकास को नए पंख लग गए हैं.
दरअसल यहां लगभग 62.49 लाख की लागत से सरैया वाटिका बनकर तैयार हो गई है. जिसमें युवा, बुजुर्ग और बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है. आपको बता दें की जिला प्रशासन ने शुक्लागंज में सरैंया वाटिका का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया है. जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, वहीं वाटिका की खूबसूरती लोगों को दूर से ही आकर्षित कर रही है.
3 हजार वर्ग मीटर में हुआ पार्क का निर्माण
उन्नाव के शुक्लागंज की इस सरैया वाटिका का शुभारंभ करके जनता को समर्पित करने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. वहीं लोगों के लिए टिकट और मासिक पास की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से वाटिका को सीसीटीवी से लैस किया गया है. आपको बता दें की 3000 वर्ग मीटर में शुक्लागंज के स्टेडियम के नजदीक ही सरैया वाटिका का निर्माण कराया गया है. जिसमें वाटिका निर्माण में 62.49 लाख खर्च हुए हैं. वहीं निर्माण के समय हर वर्ग की सहूलियतों का खास ख्याल रखा गया है. जिसमें युवाओं और मॉर्निंग वाकर्स के टहलने के लिए पाथवे का निर्माण कराया गया है.
बिजली की खपत बचाने के लिए सोलर लाइट का इस्तेमाल
वहीं बच्चों के लिए झूले व खेल के मैदान भी बने हैं और घास लगाई गई है. वहीं बैठने के लिए आकर्षक बेंच की व्यवस्था की गई है. चारों ओर हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं, जिसकी दूधिया रोशनी से वाटिका रोशनी होती है. वहीं लाइटों में बिजली की खपत बचाने के लिए लाइटें सोलर संचालित की गई हैं. उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया की वाटिका की खूबसूरती लोगों को लुभाएगी. वहीं वाटिका को मनमोहक, सुंदर व पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है, कल शनिवार को इसका शुभारंभ किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
IT Raid: वाराणसी में सर्राफा व्यापारी पर तीन दिन से IT की छापेमारी जारी, करोड़ों की नगदी और गहने जब्त