Unnao News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक कंपनी के स्टोर में की थी लूट, ये समान भी हुआ बरामद
उन्नाव (Unnao) में पुलिस (Police) ने मुठभेड़ में 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने शुक्लागंज स्थित एक कंपनी के स्टोर में लाखों की लूट की थी. पुलिस ने 17 घंटे में ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
![Unnao News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक कंपनी के स्टोर में की थी लूट, ये समान भी हुआ बरामद Unnao Shuklaganj Police Arrest Two robbers in encounter on loot in company store and this things was also recovered ann Unnao News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक कंपनी के स्टोर में की थी लूट, ये समान भी हुआ बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/f0aff1daf342c27d227c5739193cf4a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उन्नाव (Unnao) में सोमवार देर रात लगभग 1 बजे गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एसओजी (SOG) टीम और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. शुक्लागंज (Shuklaganj) स्थित एक कंपनी के स्टोर में रविवार की सुबह हुई लाखों की लूट के आरोपियों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस टीम की क्रॉस फायरिंग में मुख्य आरोपी के पैर में गोली लग गई. जबकी लूट का षड्यंत्र रचने वाला स्टोर का टीम लीडर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
क्या बोले एसपी?
वहीं मुख्य आरोपी को पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने 17 घंटे के अंदर ही लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं साजिशकर्ता को भी धर दबोचा. एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना गंगाघाट में रविवार की सुबह आठ लाख की लूट हुई थी. इस पर हमारी पूरी एसओजी टीम तफ्तीश में लगी थी. हमें इनपुट मिला कि बदमाश बैग लेकर निकल रहा है.
Noida में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं
हमारी टीम की चेकिंग को देखकर बदमाश भागने लगा और हमारी टीम पर फायर किया. जवाबी फायर में बदमाश के पैर में गोली लगी है. एसपी ने बताया कि लुटेरे के कब्जे से लूट का सारा पैसा, लूटा हुआ डीवीआर, मोटरसाइकिल, एक तमंचा-तीन कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि टीम ने 2 लोगों को पकड़ा है. बदमाश के पास से पूरा पैसा मोटरसाइकिल, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए हैं.
क्या है मामला?
उन्नाव की एसओजी टीम ने 17 घंटे के अंदर 8 लाख की लूट खुलासा कर दिया. वहीं मुठभेड़ के बाद लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. लूट की घटना की साजिश रचने वाला स्टोर का टीम लीडर निकला. लुटेरे ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे. वहीं स्टोरकर्मियों को बंधक बना गया था. पूरे मामले की जांच खुद एसपी और सीओ सिटी ने की थी. एसपी ने एसओजी टीम को खुलासे की जिम्मेदारी दी थी, जिसके बाद से एसओजी की टीम घटना पर काम कर रही थी.
ये भी पढ़ें-
Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)