Unnao News: उन्नाव में करोड़ों रुपए की लागत से लगाए गए सोलर प्लांट के बावजूद ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. मामला  बांगरमऊ और हिलौली के दो गांवों का है. चार साल पहले गांवों को रोशन करने और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सोलर प्लांट लगाए गए, इसके बावजूद सौर ऊर्जा से गांव रोशन नहीं हुए. दोनों गांवों में लगाए गए मिनी सोलर पावर प्लांट कम समय में ही कबाड़ हो गए. हिलौली ब्लॉक क्षेत्र के बचुवाखेड़ा गांव और केदारखेड़ा गांव में करीब 84 लाख की लागत से 2016 में 35 KW का मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट सेन्डिगो एजेंसी लखनऊ ने लगाया था.


कबाड़ हुए सोलर पावर प्लांट


5 साल तक एजेंसी को मेंटेनेंस की भी जिम्मेदारी दी गयी थी. सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों में शुमार सुनील सिंह साजन के प्रयासों से बचुवा खेड़ा में पावर प्लांट लगाया गया था. बचुवा खेड़ा सुनील सिंह साजन का पैतृक गांव है. लेकिन सरकार बदलते ही निजाम बदल गए और सोलर प्लांट देखरेख के अभाव में जर्जर हालत को पहुंच गया. कई महीनों से पावर प्लांट शो पीस बनकर रह गया है. ग्रामीण पहले की तरह फिर विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.


Ayodhya News: राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, तोड़े जा रहे मकान-दुकान, DM ने बताई ये बात


अंधेरे में रहने को मजबूर लोग


कमोबेश यही स्थिति बांगरमऊ में करीब 3 करोड़ रुपये की कीमत से लागये गए 150 KW सोलर पावर प्लांट की है. बांगरमऊ का सोलर पावर प्लांट भी करीब 2 साल से बंद पड़ा है. नेडा के जेई नेपाल सिंह ने बताया कि हिलौली के बचुवाखेड़ा में 35 किलोवाट का पावर प्लांट लगा हुआ है, ग्रामीणों को सोलर पावर प्लांट से बिजली मिल रही है. केदारखेड़ा के पास आंधी की वजह से पेड़ गिरने के बाद लाइन टूट गई थी, लाइन अब सही हो गई है. बांगरमऊ में 150 किलोवाट का प्लांट लगा हुआ था, लेकिन कुछ समस्या आने की वजह से लगने के कुछ समय बाद ही प्लांट बंद हो गया. एजेंसी काम छोड़ कर चली गई थी. अभी सोलर पावर प्लांट बंद है. चालू कराने के लिए हमलोगों ने मुख्यालय स्तर पर पत्र लिखा है. 



UP Film City: यूपी में फिल्म सिटी बनाने के लिए निकलेगा ग्लोबल टेंडर, नोएडा में 1000 एकड़ में होना है निर्माण