Unnao News: उन्नाव (Unnao) पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वे गंगा घाट पहुंचे. साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की. उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी भी ली. 


बीती देर शाम एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा क्षेत्राधिकारी व फोर्स के साथ गंगाघाट पहुंचे. जहां उन्होंने पैदल गश्त किया. नगर के प्रमुख दुकानदारों के साथ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हालात पूछे और उनको आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. नगर में पुलिस अधीक्षक को भी जाम से जूझना पड़ा.  


दुकानदारों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश 
उनके साथ सीओ सिटी आशुतोष कुमार, गंगाघाट कोतवाली राजकुमार के साथ मरहला चौराहे से गोपीनाथ पुरम, ऋषि नगर तक पैदल गश्त किया. पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग की गई. इसके साथ ही उन्होंने फोरलेन के किनारे दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी देखे. जिन दुकानों में कैमरे नहीं लगे थे, उन्हें तत्काल लगाने के निर्देश दिये.


उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को सीसीटीवी लगवाना अनिवार्य है. जिससे किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सकता है. पेट्रोल पंप कर्मियों को निर्देश दिए कि पंप पर लगे कैमरे को चौबीस घंटे चालू रखें किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो स्थानीय पुलिस की मदद लें. एसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त कर नगर की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना.


बस कंडक्टर का पर्स हुआ चोरी 
शुक्रवार को ही कानपुर उन्नाव के बीच चलने वाली ई सिटी बस के कंडक्टर का रुपयों से भरा बैग किसी ने पार कर दिया. गंगाघाट कोतवाली के पास पहुंचते ही पूरी बस में तलाशी ली गई लेकिन बैग नहीं मिला. कंडक्टर ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. 


नवीन पुल पर लगा भारी जाम 

वहीं शुक्रवार को भारी जाम भी देखने को मिला. नवीन पुल के फुटपॉथ पर सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी की दुकान लगा रखी थी, उन्हें हटाने के साथ ही भीषण जाम लग गया. देर रात तक सैकड़ों चौपहिया और दोपहिया वाहन सवार जाम में फंसे रहे. पुलिस भी जाम छुड़ाने में लगी रही लेकिन इसके बावजूद देर रात यातायात सामान्य हुआ.

ये भी पढ़ें: Mirzapur Accident: मिर्जापुर में तेज रफ्तार बस पलटी, नीचे दबकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत