Unnao News: उन्नाव (Unnao) में कानून व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा (Siddharth Shankar Meena) ने धरातल पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया है. एसपी मंगलवार को सोहरामऊ थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने और सीसीटीएनएस कार्यालय के अलावा महिला हेल्पडेस्क, भोजनालय व बैरक आदि चेक किए. वहीं, अभिलेखों के रखरखाव के संदर्भ में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही कर्मियों से हथियार चलवाये.
गंदगी देख एसपी ने जताई नाराजगी
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने निरीक्षण के दौरान आगंतुक व अपराध रजिस्टर चेक किए. वहीं महिला हेल्प डेस्क और कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि महिला अपराधों पर लगाम लगाते हुए ऐसे मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाए. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. निरीक्षण के दौरान एसपी जनरेटर की तरफ पहुंचे तो गंदगी देख साफ सफाई रखने के इंस्पेक्टर को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि थाना परिसर में गंदगी और अभिलेखों का रखरखाव के साथ फरियादियों की समस्या का निस्तारण न हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
अपराध रोकना पहली प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद अभिलेखों को गहनता से जांच पड़ताल की है. एसपी का कहना है कि अपराध रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोतवाली परिसर में ही माल खाना से निकाले गए हथियारों को भी उन्होंने गहनता से चेक किया है. कारतूस का रजिस्टर से मिलान किया. मौजूद कर्मियों से असलहों को लेकर जानकारी हासिल की है.
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा लगातार जिलों के थानों का निरीक्षण करने पहुंचे रहे हैं. इस दौरान वे अधिकारियों की कार्यशैली को भी परख रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके अलावा लापरवाह अधिकारियों को कार्यशैली सुधारने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: