Unnao Police Transfer: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा का गुस्सा फूटा है. उन्होंने गुरुवार देर रात कई थानाध्यक्षों के तबादले कर कड़ाई से आदेश के पालन के निर्देश दिए हैं. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कई ऐसे दारोगाओं पर भी ट्रांसफर की कार्रवाई की है. जो लंबे समय से एक ही थाने पर तैनाती लिए हुए थे.


उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने लम्बे समय से एक ही थाने, चौकी में जमे दारोगाओं का तबादला कर सूची जारी की है. जिसमें कई दारोगा ऐसे भी हैं जो काफी समय से एक ही थाने पर जमे थे, फिलहाल अब उन्हें दूसरे थाने पर तैनाती दी गई है. तबादले की सूची में शिकायत होने वाले एक दारोगा का भी ट्रांसफर किया गया है. एसपी ने तबादले की लिस्ट जारी कर तत्काल प्रभाव से आदेश के पालन को भी कहा है.


यहां देखें लिस्ट:




इंस्पेक्टर समेत 12 दारोगा का ट्रांसफर


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अपराध पर लगाम लगाने के मद्देनजर एक इंस्पेक्टर, बारह दारोगा समेत कुल तेरह कर्मियों को इधर से उधर किया है. तबादले की सूची में इंस्पेक्टर भीम शंकर मिश्र को चौकी प्रभारी औद्योगिक थाना दही से प्रभारी डीसीआरबी, चौकी प्रभारी बदरका थाना अचलगंज अरविंद कुमार सिंह को चौकी प्रभारी औद्योगिक थाना दही, नवाबगंज चौकी इंचार्ज रवि शंकर मिश्र को चौकी प्रभारी बदरका थाना अचलगंज पर तैनाती दी है.


पुलिस लाइन से 10 इंस्पेक्टर का तबादला


इसके साथ ही पुलिस लाइन में तैनात दारोगा धर्मेंद्र नाथ मिश्र को चौकी प्रभारी नवाबगंज थाना अजगैन, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी को थाना फतेहपुर चौरासी, विनोद कुमार को थाना बारासगवर, संतोष कुमार राय को थाना बिहार, रामनिवास सिंह को थाना गंगाघाट, कृष्णकांत को थाना गंगाघाट, राम सजीवन मौर्य को थाना कोतवाली, मोहम्मद कल्लन को थाना आसीवन, राजेंद्र सिंह को थाना दही, राम आनंद को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी दरोगा खेड़ा थाना दही भेजा है. तबादले की सूची जारी कर एसपी ने कड़ाई से आदेश को पालन करने के निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें:
Azam Khan News: आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर AIMIM का तंज, कहा- '...सांड भी पीछे पड़ जाएगा'