Unnao News: उन्नाव में होली पर्व को लेकर मिलावटखोर एक्टिव हो जाते हैं. ऐसे में महंगे दामों में मिलावटी खाद्य वस्तुएं बेचकर मोटा पैसा कमा लेते हैं. मिठाई की दुकानों पर इन दिनों को तरह-तरह की मिठाइयां बनाई जा रही है. उन्नाव में पिछले साल रिकॉर्ड में देखा जाए तो कई दुकानों से मिठाई की दुकानों का सैंपल भेजे गए थे. त्योहार को लेकर एक बार फिर से उन्नाव जिला प्रशासन सख्त हो गया है और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की है. इसके साथ ही कई दुकानों में खाद्य सैम्पल लिए गए हैं.


प्रभारी डीएम IAS दिव्याशु पटेल के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए सदर तहसील क्षेत्र के कचैड़ी गली, कचहरी पुल के पास मिठाई की दुकान में पहुंचकर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग द्वारा औचक छापामारी की गई. इस दौरान पूरे दिन दुकानदारों में खलबली मची रही. किसी भी प्रकार के मिलावटी सामान बेचने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के लिये चेताया गया. एसडीएम के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावट के संदेह के आधार पर नमूने लिए. मनोरंजन स्वीट हाउस पहुंचकर मिठाइयों के सैंपल भरवाए हैं.


एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने दी ये जानकारी


एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि त्यौहार पर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रमुख बाजारों पर अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो कि मिलावटखोरों पर नजर रख रही हैं. उन्नाव के लोगों से अपील है कि यदि कहीं कोई मिलावट जैसे सामग्री यह मिठाई मिलती है तो तत्काल सूचना दें जिससे मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा सके. छापेमारी के दौरान कृपा शंकर प्रशिक्षु सीओ सोनम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग