UP Politics: बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सपा का सफाया करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) काफी हैं. इसलिए अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य से सावधान रहना चाहिए. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बने इंडिया गठबंधन ( I.N.D.I.A. Alliance) पर भी टिप्पणी की. साक्षी महाराज ने कहा कि गठबंधन में प्रधानमंत्री पद की लड़ाई है.
बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज बोले
महाराज ने कहा कि पीएम पद का नाम सामने आने के साथ इंडिया गठबंधन बिखर जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच लड़ाई का जिक्र किया. राजस्थान में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव बाद विधायक दल के नाम पर फैसला लेगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के लिए बीजेपी नाम का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से करती है. उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की भारी बहुमत से सरकार बनने का दावा किया.
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का किया बड़ा दावा
बता दें कि कल शुक्रवार को दो राज्यों में वोटिंग हुई है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में वोटिंग के बाद सांसद साक्षी महाराज आज उन्नाव पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में चुनाव प्रचार करने का मौका मिला. मेरी जानकारी के अनुसार बीजेपी तीनों राज्यों में भारी बहुमत से सरकार बना रही है. राजस्थान में अशोक गहलोत के सामने मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होने पर सांसद साक्षी महाराज बैकफुट पर आ गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर नजर होने से काम नहीं चलता है. बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है, इसलिए नाम की घोषणा विधायक दल की बैठक के बीद की जाएगी.