Swatantra Dev Singh Unnao Visit: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्नाव में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में बीजेपी विधायकों और युवा मोर्चा के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शहीदों को नमन किया. उन्होंने कोरोना काल में सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं को भी नमन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में युवा वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित वैक्सीन कई देशों में भेजी जा रही है और हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत में आगे भारत बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने मेडल भी जीता और दिल भी. 


जेल से निकलने में डरते हैं गुंडे 
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज भारत माता का मस्तक ऊंचा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं, हम कहते हैं कि हम साम्प्रदायिक हैं. उन्होंने कहा की हम किसी का तुष्टिकरण नहीं करते, हम साम्प्रदायिक हैं, हम वन्दे मातरम, तिरंगा ध्वज फैलाने, राम मंदिर की बात करते हैं तो हम साम्प्रदायिक हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर गुंडागर्दी कैसी थी ये सबने देखी. आज गुंडे पैरोकारी के लिए भी जेल से निकलने में डरते हैं, सोचते हैं पैरोकारी के लिए जाएं या नहीं. 


लोगों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ 
स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि हम गांव, गरीब और विकास की बात कर रहे हैं. चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या किसान सम्मान निधि योजना हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और योजनाओं से गरीबों के जीवन में परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गुंडागर्दी बन्द है, आज लड़कियां कभी भी निकल सकती हैं. स्वतंत्र देव सिंह विपक्ष पर हमला करते हुए कहा की आपने सपा और बसपा का शासन देखा है. हम विकास के नाम पर, राष्ट्रवाद के नाम पर आगे बढ़ने वाले हैं. 


विपक्ष कोई पार्टी नहीं 
स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की विपक्ष कोई पार्टी नहीं है, सब जातिवाद की बात करते हैं, क्षेत्रवाद की बात करते हैं, वंशवाद की बात करते हैं, परिवारवाद की बात करते हैं. उन्होंने कहा की आप राष्ट्र के लिए आगे तो आओ. उन्होंने कहा कि आप कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निकलते हैं, आप गरीबों की सेवा के लिए आगे आओ.स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की जनता ने 5 साल आपका शासन भी देखा है. एक बार बसपा को लोग निपटाते थे तो सपा आ जाती थी, सपा को निपटाते थे तो बसपा आ जाती थी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार मोदी जी के विकास के नाम पर, योगी के नाम पर वोट मिलने जा रहा है. 


गांव, गरीब, किसान खुशहाल हैं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने माफियाओं और गुंडों पर सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, देखिए दर्द किसी को नहीं होना चाहिए. इस समय राज्य की कानून व्यवस्था में आपको कंट्रोल दिख रहा है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की देखिए अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, एक गुंडे को अपने बेडरूम में बुलवा लीजिए तो आपका मकान बर्बाद हो जाता है. एक शरीफ सम्मान करते हैं तो आपका परिवार खुशहाल रहता है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर आज बम कांड नहीं हो रहा है. पहले कहीं काशी विश्वनाथ में, कहीं ट्रेन में तो कहीं कचहरी में बम फटता था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा करते हुए कहा कि लोग शांति से रह रहे हैं. गांव, गरीब, किसान खुशहाल हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर, कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के विश्वास के आशीर्वाद के साथ लड़ेंगे.



ये भी पढ़ें:


Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द, बोले- हर पल सता रही है परिवार की चिंता


BJP Jan Ashirwad Yatra: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का बयान, बोले- मुर्दों के लिए काम कर रही थी सपा सरकार