UP Crime: उन्नाव में चोरों ने गार्ड के घर पर बोला धावा, ताला तोड़कर अलमारी से 8 लाख के जेवरात किए पार
Unnao Crime: गार्ड लखनऊ में ड्यूटी करने गए थे. बीती रात चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है.
UP Crime News: उन्नाव में घर पर धावा बोलकर चोरी की बड़ी वारदात को हुई है. चोरों ने अलमारी से जेवरात पार कर दिए. आभूषण की कीमत 8 लाख बताई जा रही है. मोहल्ला शीतलगंज में सिक्योरिटी गार्ड के घर की छत पर बने कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरी की सूचना पाकर सीओ दीपक कुमार सिंह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया. पीड़ित दिनेश कुमार यादव लखनऊ में गार्ड की नौकरी करते हैं.
गार्ड के घर में चोरी की बड़ी वारदात
एक सितंबर को गार्ड की मां गीता दवा लेने लखनऊ चली गई थी. घर पर पत्नी शीला, सात माह की बच्ची और बुआ का लड़का शिवम था. बीती रात बच्ची के रोने पर पत्नी शीला नींद से उठकर किचन में दूध लेने जाने लगी. छत पर पत्नी को कुछ आहट महसूस हुई. झांकने पर आगन में एक व्यक्ति का सर दिखाई पड़ा. शीला की चीख निकल गई. शोर सुनकर शिवम भी बाहर आ गया. फोन कर दिनेश को घटना की जानकारी दी. दिनेश रात में ही लखनऊ से घर पहुंच गया और डायल 112 पर घटना की जानकारी दी.
8 लाख के जेवरात चोरों ने किए पार
दिनेश को कमरे का ताला टूटा सामान बिखरा हुआ मिला. अलमारी और बक्से भी खुले पड़े थे. अलमारी में रखे करीब 8 लाख रुपए के ज़ेवरात और पांच हजार रुपए नगद गायब थे. सूचना पर पहुंची पीआरवी और कस्बा इंचार्ज जितेंद्र पांडेय ने जांच पड़ताल की. घटना की जानकारी पाकर सीओ दीपक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कस्बा इंचार्ज को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए. पीडित ने बताया कि घर के पीछे सरकारी राशन गोदाम है. घर की छत पड़ोसी के मकान से लगी हुई है. छत पर चढ़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि सूचना पर जांच की गई है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.