UP News: उन्नाव में मृतक मां के इंश्योरेंस के पैसे को लेकर तीन भाइयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत
Unnao News: उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिम टोला में छह महीने पहले सड़क दुर्घटना में हुई मां की मौत के बाद बीमा के मिले दो लाख 60 हजार रुपये को लेकर तीन भाइयों के बीच मारपीट हो गई.
Unnao Death News: उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव में दो लाख रुपये के बंटवारे को लेकर तीन भाइयों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक भाई की मौत हो गई. मृतक मां के आए बीमा के 2.60 लाख रुपये के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. देर शाम भाइयों में गाली-गलौज के विरोध में लाठी-डंडे और सरिया चल गए. छोटे भाई को गंभीर चोट आई, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
दरअसल, पुरवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिम टोला में छह महीने पहले सड़क दुर्घटना में हुई मां की मौत के बाद बीमा के मिले दो लाख 60 हजार रुपये को लेकर तीन भाइयों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में घायल होने के बाद एक भाई की जिला अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने दो भाइयों और भतीजे को हिरासत में लिया है.
भाइयों के बीच कहासुनी के बाद हुई मारपीट
तीन भाइयों में राजबहादुर, ओमप्रकाश और छोटे भाई रामाआसरे के बीच गुरुवार शाम समय लगभग 6 बजे किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. कहासुनी के दौरान बात बढ़ने से तीनों भाइयों के बीच लाठी, डंडे और सरिया चल गई. इसमें रामआसरे गंभीर रूप से घायल हो गया. बचाने दौड़ी राजबहादुर की 15 साल की पुत्री मनीषा भी घायल हो गई. मोहल्ले के लोगों की मदद से रामाआसरे और मनीषा को सीएचसी लाया गया. रामाआसरे की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
फैक्ट्री में मजदूरी करती है मृतक की पत्नी
रामाआसरे की मौत से पत्नी गुड़िया, पुत्री काजल और सौम्या का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी गुड़िया दही स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करती है जबकि रामाआसरे भी मजदूरी करता था. वहीं क्षेत्राअधिकारी पुरवा दीपक सिंह ने बताया कि मां के पैसों के लेकर भाइयों में विवाद हुआ था, जिसके बाद एक भाई में दूसरे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. भाई और भतीजे को हिरासत में ले लिया है. अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Teacher Murder Case: रमेश बाबू शुक्ला हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा, जानें- परिजनों ने क्या कहा?