उन्नाव: कोरोना संक्रमण काल में टीबी से ग्रसित मरीजों का इलाज उन्नाव के क्षय रोग विभाग बेहतर तरीके से किया है. मरीजों को समय पर इलाज, मरीजों की जांच, नए मरीजों की मॉनिटरिंग में जिला अव्वल रहा है. शासन की तरफ से हुई समीक्षा में उन्नाव को मंडल में प्रथम स्थान और प्रदेश में 5वां स्थान मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ जिला क्षय रोग अधिकारी को पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगे.


स्वास्थ्य कर्मियों ने पेश की मिसाल
कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद की परवाह किए बिना संक्रमित मरीजों के साथ ही टीबी रोग से पीड़ित रोगियों का समय से इलाज कर सेवाभाव की मिसाल पेश की है. संक्रमण काल में मरीजों की जरूरत पर स्वास्थ कर्मियों ने उनके घर तक दवाएं उपलब्ध कराई हैं.


क्षय रोग विभाग की हुई समीक्ष
बता दें कि, बीते दिनों यूपी के क्षय रोग विभाग की समीक्ष हुई. मरीजों की खोज, टीबी से ठीक हुए मरीज, बिगड़ी टीबी की जांच, टीबी से पीड़ित मरीजों में डायबिटीज और एचआईवी की जांच और बच्चों में टीबी की जांच के इंडिकेटर्स पर समीक्षा हुई जिसमें उन्नाव का जिला क्षय रोग विभाग मंडल में अव्वल स्थान पर रहा तो वहीं प्रदेश में 5वें स्थान पर रहा.


सीएम योगी करेंगे सम्मानित
विभाग के प्रदर्शन से स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी का माहौल है. 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार को सम्मानित करेंगे. सीएमओ डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार ने विभाग की उपलब्धि पर कर्मियों को बधाई दी है.


ये भी पढ़ें:



गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में तत्कालीन इंजीनियर रूप सिंह यादव पर मुकदमा चलाने की मंजूरी, सीबीआई कर रही है जांच