Unnao News: चोरी मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, बीट के दो सिपाहियों को किया निलंबित
UP News: पांच सितंबर की रात चोरों ने गार्ड के घर से लाखों का जेवरात पार कर दिया था. सीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है.
Unnao News: उन्नाव में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. कार्रवाई सीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद हुई. बता दें कि पुरवा नगर के मोहल्ला शीतलगंज में एक घर से बीते पांच सितंबर को नौ लाख की चोरी हुई थी. सीओ की जांच में पुलिसकर्मी लापरवाही के दोषी पाए गए. सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लिया. कस्बा के मोहल्ला शीतलगंज निवासी दिनेश कुमार लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. दिनेश कुमार पांच सितंबर की रात लखनऊ में ड्यूटी पर थे. घर पर पत्नी शीला, छह माह की बेटी और बुआ का लड़का शिवम था.
नप गए लापरवाह पुलिसकर्मी
शीला रात में बच्चों को दूध पिलाने के लिए उठी थी. तभी उसे छत पर बने कमरे के पास कुछ लोग खड़े दिखाई दिए. शिला की चीख निकल गई. आवाज पर शिवम की नींद टूट गई. शिवम के साथ शिला छत पर गई. आहट सुनकर अज्ञात चोर छत से नीचे कूदकर भाग गए. शिला ने छत पर बने कमरे का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जाकर देखने पर अलमारी से लगभग नौ लाख के जेवरात गायब मिले. सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी. चोरी की घटना बड़ी घटना का एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने ज्ञान लिया.
चोरी मामले में एसपी का एक्शन
उन्होंने जांच सीओ दीपक सिंह को सौंपी. सीओ दीपक को जांच में चोरी की रात बीट के सिपाही मनीष राय और विनय कुमार मौजूद नहीं मिले. बीट के सिपाहियों की लापरवाही की रिपोर्ट सीओ ने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को दी. सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है. सीओ दीपक सिंह ने बताया कि चोरी मामले की जांच में बीट के दोनों सिपाही मौजूद नहीं पाए गए थे. उन्होंने सिपाहियों की लापरवाही की रिपोर्ट एसपी को सौंप दी. रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों सिपाहियों को निलंबित करने का फरमान जारी हुआ.