Unnao News: उन्नाव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Unnao News: उन्नाव में अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चा खेलते वक्त गंगा का बाढ़ के पानी में गिर गया. वहीं दूसरा बच्चा पानी से भरे बोल के गड्ढे में गिर गया.
![Unnao News: उन्नाव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल Unnao Two kid died due to drowning in flood water Family Members Crying ANN Unnao News: उन्नाव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/dec067ea04f83ce2c2969f31f0f5e0f01693031866386369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां थाना क्षेत्र के लालखेड़ा गांव में बाढ़ के पानी में गिरने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
जानकारी के अनुसार लालखेड़ा गांव के रहने वाले जीवन यादव का दो वर्षीय इकलौता बेटा अजय घर के दरवाजे पर घुटनों के बल खेल रहा था. जिसके घर से सट कर गंगा में चल रही बाढ़ का पानी बह रहा है. इसी दौरान दरवाजे पर बच्चे को खेलता छोड़कर मां घर में काम करने चली गई. कुछ देर बाद मृतक अजय के चाचा ने देखा तो बच्चा पानी में पड़ा था. जिसकी चीख सुनकर मां और अन्य लोग इकट्ठा हो गए और बच्चे को पानी से बाहर निकाला.
इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता बदहवास
इसके बाद परिजन मासूम को लेकर डॉक्टर के पास गए. जहां डाॉक्टर ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इकलौते बेटे की मौत से पिता जीवन यादव और मां बदहवास हो गए. फिलहाल इसके बाद मासूम के पिता जीवन यादव ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी बृजमोहन सैनी ने बताया कि पिता की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की गई है.
पानी भरे बोर में गिरने से मासूम की मौत
एक दूसरे मामले में फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गड़ाई गांव के रहने वाले संतोष का चार वर्षीय बेटा मुकुट सुबह घर के पास खेलते-खेलते पानी से भरे बोर के गड्ढे में गिर गया. जब काफी देर तक मासूम दिखाई नहीं दिया, तब परिजनों से उसकी खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजने के दौरान पानी से भरे बोर के गड्ढे में मासूम पड़ा मिला. मासूम के डूबने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि पिता की सूचना पर आवश्यक कार्रवाई की गई है. मृतक मासूम दो बहनों का अकेला भाई था. इकलौते भाई की मौत को लेकर परिजन और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)