Unnao Two Youths Death: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है. वहीं तीसरे युवक की हालत बिगड़ने पर उन्नाव जिला अस्पताल से कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया है. इन सभी ने 2 दिन पूर्व देशी शराब ठेके से शराब खरीद कर पिया था. लगातार तीनों को उल्टियां होने के बाद हालत बिगड़ने पर देर रात सभी को नवाबगंज सीएससी में भर्ती कराया गया था. जहां पर दो की मौत हो गई थी और तीसरे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.


उन्नाव जिला अस्पताल में भी युवक की हालत बिगड़ते देख कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया गया. सभी ने सोहरामऊ स्थित देशी शराब ठेके से शराब खरीदी थी. दो की मौत की सूचना पर सोहरामऊ स्थित शराब ठेके पर आबकारी विभाग की टीम पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है. शराब से हुई मौत की सूचना पर आबकारी विभाग के टीम उन्नाव जिला अस्पताल भी पहुंची थी. अस्पताल में भर्ती युवक से आबकारी विभाग में पूछताछ की है.


उन्नाव जनपद के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ के मजरा बीचपरी में शराब पीने से युवक की मौत हो गई. आपको बतां दे की हुलसी पुत्र छोटा लोधी उम्र 50 वर्ष ने 5 दिसंबर को सोहरामऊ के मिर्जापुर में पृथ्वी पाल तथा जयकरन के साथ मिलाकर शराब पी थी. अधिक नशे में होने से वह घर नहीं आ पा रहा था. पृथ्वी पाल ने हुलासी के भतीजे ईश्वरदिन को फोन के माध्यम से सूचना दी और यहां से ले जाने की बात कही. वहां पर पहुंच ईश्वरदिन अपने चाचा को लेकर घर आ गया था. रात में हालत बिगड़ी और उल्टियां होने लगीं तो हालात बिगड़ते देख परिजन हुलसी को 7 दिसंबर की सुबह प्राइवेट अस्पताल लेकर जा रहे थे. वहीं रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और हुलासी के बड़े भाई शिव बालक ने बताया कि उसकी कोई भी संतान नहीं है. वह खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था और मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी प्रेमवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.


वहीं अस्पताल में भर्ती तीसरे युवक ने बताया कि परसों हमने दारू पी थी. शोरुम से दारू खरीदी थी, कल रात से हमें उल्टियां हो रही हैं. अभी भी हो रही हैं, पता नहीं उसमें क्या है क्या नहीं. उल्टियां लगातार हो रही हैं, हमने ना कुछ खाया है और ना ही कुछ पिया है. कल हम दोनों भाइयों को लगातार उल्टी हो रही हैं. हुलासी हमारा भाई है पृथ्वीलाल दूसरे गांव का है.


वहीं दोनों की मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार स्थानीय ठेकों पर छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकार हसनगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है जो भी तक सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


UP News: पीएम मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे सीएम योगी, कैबिनेट विस्तार समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा